Hindi News

indianarrative

Ola Electric Scooter और TVS Jupiter में जबरदस्त टक्कर! जानिए किस पर ज्यादा भरोसा कर रहे लोग

photo courtesy google

टीवीएस जुपिटर और ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोग काफी पसंद कर रहे है। टीवीएस जुपिटर जहां देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। तो वहीं ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ओला का पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर इस महीने 15 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। इसके लिए लाखों लोग बुकिंग करा चुके है। टीवीएस के ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है। वहीं ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग करा चुके ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है।

यह भी पढ़ें- Neeraj Chopra इस एक्टर के हैं जबरा फैन, अपनी बायोपिक में करना चाहते हैं कास्ट 

पहले बात करते है टीवीएस जुपिटर की, टीवीएस जुपिटर मोटर कंपनी ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने टीवीएस जुपिटर 110 स्कूटर को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत में 736 रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं, इसके टॉप स्पेसिफिकेशन वाले ZX ट्रिम की कीमत पहले के मुकाबले 2336 रुपये महंगी हो गई है। टीवीएस जुपिटर स्कूटर के शीट मेटल व्हाइट वर्जन की अब दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 65,673 रुपये हो गई है। वहीं, इसके ZX डिस्क ट्रिम की कीमत 75,773 रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मोदी सरकार का एक और बड़ा तोहफा! HBA स्कीम की बढ़ा दी समय सीमा 

वहीं अब बात करें अगर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की, तो एक अच्छी खबर है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर 50 हजार रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं और लाभ आपको FAME II सब्सिडी और स्टेट सब्सिडी के रूप में मिल सकता है। बीते जून में FAME-II स्कीम में मिलने वाले फायदे को रिवाइज्ड कर दिया गया है, जिसमें अब ग्राहकों को प्रति किलोवॉट आर 15,000 रुपये सब्सिडी देने की बात कही गई है। मान लीजिए कि ओला स्कूटर के बेस वेरिएंट पर 30 हजार रुपये और टॉप वेरिएंट पर 50 हजार रुपये से ज्यादा का सब्सिडी लाभ मिल सकता है।

यहां बताना जरूरी है कि सब्सिडी का लाभ इफेक्टिव प्राइस एक लाख रुपये से ज्यादा होने पर मिलता है और ऐसे में अगर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.5 लाख रुपये से कम होती है तो ग्राहकों को सब्सिडी के साथ यह एक लाख रुपये से भी कम में मिल जाएगा।