Hindi News

indianarrative

TVS ने भारत में लॉन्च की अपनी नई Apach- देखें पहले और अब में क्या है फर्क और कितनी है कीमत

भारत में लॉन्च हुई नई Apache RTR 200 4V

भारत में जहां चार पहिया वाहनों की अपनी अलग मार्केट है तो वहीं, दो पहिया वाहनों की भी अपनी अलग मार्केट है। देश के बाजारों में एक से बढ़कर एक दो पहिया वाहनें उपलब्ध हैं। स्पोर्ट बाइक से लेकर ज्यादा माइलेज देने वाली तक बाइकें उपलब्ध हैं। टीवीए की भी भारतीय बाजारों लोकप्रियता कम नहीं है। TVS की सबसे लोकप्रिय बाइक अपाचे हैं। कंपनी ने अपाचे के नए वर्जन को लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत से लेकर फीयर्स तक में कई बदलाव किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कारों को लेकर इस देशी कंपनी ने कसी कमर- एक दो नहीं बल्कि लॉन्च करेगी इतनी EV कारें

TVS Motor ने भारती की सड़कों पर अपनी 2022Apache RTR 200 4V उतारा है। जिसमें तीन राइडिंग मोड, टीवीएस स्मार्टएक्स कनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एडजेस्टेबल ब्रेक और क्लच्स लीवर्स जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं।  इसके साथ ही इसमें 197.75सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसकी कीमत की बात करें तो,  कंपनी ने 2022Apache RTR 200 4V को दो वेरियंट में उतारा है। जिसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत, 1,33,840 रुपये (एक्स शो रूम) रखी गई है। इसमें सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है, जबकि दूसरे वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1.38 लाख रुपये रखी गई है र इसमें डुअल चैनल एबीएस दिया गया है।

कंपनी ने अपनी नई अपाचे में तीन राइडिंग मोड दिए हैं, जिसमें स्पोर्ट, अर्बन और रेन मोड शामिल है। इसके अलावा इसमें प्री लोडेड एडजेस्टेबल शोवा फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है। इसमें रियर मोनो शॉक और एडजेस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर्स दिए गए हैं। इंजन के बारे में बात करें तो, 2022Apache RTR 200 4V में 197.75 सीसी का सिंगल सिलेंडर, चार वल्व और ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है।  ग्राहकों को इसमें तीन नए कलर ऑप्शन मिलेंगे।  ग्लोस ब्लैक (Gloss Black), पर्ल व्हाइट (Pearl White) और मेट ब्लू (Matte Blue) कलर का ऑप्शन होगा।

यह भी पढ़ें- इंडिया में लोगों को खूब पसंद आ रही यह SUV- साल भर में बिक गई इतनी कारें

बता दें कि, इन दिनों भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में दिग्गज से दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां अपने क कई ईवी वाहनों को पेश कर चुकी हैं तो कई पेश करने वाली हैं। इस कड़ी में टीवीएस मोटर्स ने भी हाल ही में इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग में निवेस किया है।