Hindi News

indianarrative

UP Board 10th, 12th Result 2021: इंतजार हुआ खत्म, यूपी बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, 4 स्टेप्स में ऐसे करें चेक

COURTESY- GOOGLE

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अब यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हर साल की तरह इस साल भी यूपी बोर्ड का दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट एक साथ जारी किया है। गौरतलब है कि इस साल बोर्ड ने कोरोना वायरस की वजह से 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन के जरिए दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट तैयार किया है।

यह भी पढ़ें- New Wage Code: मोदी सरकार का बड़ा फैसला! ऑफिस में 30 मिनट से भी ज्यादा किया काम तो कंपनी को देना होगा ओवरटाइम का पैसा

ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।

यहां होमपेज पर ही आपको 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।

जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा।

इससके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा और आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

 

56 लाख से ज्यादा छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन

इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 56,04,628 छात्रों के रजिस्ट्रेशन किया था।

इसमें से दसवीं के छात्रों की कुल संख्या 29,94,312 हैं।

जबकि 12वीं के छात्रों की कुल संख्या 26,10,316 हैं।

 

इस फॉर्मूले से तैयार हुआ रिजल्ट

कोरोना वायरस के चलते यूपी बोर्ड बिना परीक्षा के रिजल्ट निकाल रहा है। इसमें 12वीं का रिजल्ट निर्धारित करने के लिए हाईस्कूल के 50 फीसदी अंक, 11वीं की वार्षिक परीक्षा के 40 फीसदी अंक और क्लास 12 के प्री-बोर्ड के 10% अंक शामिल किए गए हैं। वहीं10वीं के रिजल्ट के लिए 9वीं परीक्षा के 50% अंक और प्री-बोर्ड के 50% अंक शामिल किए गए हैं। हर विषय के अंक इसी फार्मूले से निकाल कर रिजल्ट तैयार किया गया है।