Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: इस दिन दूध का जलना देता है अशुभ संकेत, पान खाना भी हो सकता है खतरनाक, बना सकता है कंगाल

courtesy google

वास्तु शास्त्र में कुछ नियम बताए गए है। जिनके तहत बताया गया है कि किस दिन कौन सा काम करना शुभ होता है और कौन सा काम करने की मनाही होती है। खुशहाल और सफल जिंदगी के लिए इन नियमों का पालन करना चाहिए। आज बुधवार का दिन है और आज के दिन किए गए कुछ काम बड़े नुकसान का कारण बनते हैं। यह सफलता पर भी असर डालते हैं क्‍योंकि बुध देव बुद्धि, कारोबार के देवता हैं। ऐसे में आज के दिन इन कामों से बचना जरूरी है।

बुधवार को धन का लेन-देन करने से बचें। यदि ज्‍यादा जरूरी हो तो बेहद सोच-समझकर और देख-परखकर करें। खासकरके कारोबारी सावधान रहें।

बुधवार के दिन उत्तर, पश्चिम और ईशान में यात्रा न करें। इस दिन ईशान दिशा में दिशाशूल रहता है, इससे ये यात्राएं कष्‍ट या नुकसान का कारण बनती हैं। यदि यात्रा करनी ही पड़े तो तिल या धनिया खाकर घर से निकलें।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: चुटकी भर नमक से घर में बनी रहेगी शांति, परिवार में बढ़ेगा प्यार, बीमारियां भी रहेंगी दूर

वैसे तो पुष्‍य नक्षत्र को धर्म और ज्‍योतिष में बहुत शुभ माना गया है। इस नक्षत्र में नए काम करना और खरीदारी करना अच्‍छा माना जाता है। लेकिन  बुधवार और शुक्रवार के दिन पड़ने वाले पुष्य नक्षत्र में कोई भी शुभ कार्य न करें, वरना सफलता नहीं मिलेगी।

बुधवार के दिन दूध का जलना बहुत अशुभ माना जाता है। इस दिन इस मामले में बहुत एहतियात बरतें। हो सके तो बुधवार को खीर या ऐसी कोई मिठाई न बनाएं, जिसमें दूध के जलने की आशंका हो।

बुधवार को हरी सब्जियां न खाएं। खासतौर पर पान बिल्‍कुल न खाएं। ऐसा करना आर्थिक संकटों का कारण बनता है।

बुधवार को ऐसी माताओं को अपने बाल नहीं धोने चाहिए, जिनकी बेटियां हैं। इससे बेटी की सेहत पर बुरा असर पड़ता है।

बुधवार को नए जूते-कपड़े, टूथ ब्रश और कंघा नहीं खरीदने चाहिए। इसके अलावा बुधवार को नए कपड़े नहीं पहनना चाहिए। नए कपड़े पहनने के लिए गुरुवार का दिन सबसे अच्‍छा होता है।

यह भी पढ़ें- Astro Tips: शादीशुदा कपल्स के लिए बेहद खतरनाक है 'भकूट दोष', पति-पत्नी के रिश्ते में घोलता है जहर