Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: इस दिशा में फैमिली फोटो फ्रेम लगाना होता है बेहद अशुभ, परिवार के मुख्या पर पड़ता है बुरा असर, होता है आर्थिक नुकसान

photo courtesy Google

फोटो के जरिए लोग अपने सुनहरे पलों को हमेशा के लिए संजोए रखते है। इस तस्वीरों को सुंदर फ्रेम में लगवाकर घर की दीवारों पर सजाते है। जहां से अपनों के बीच प्यार को बढ़ाती है तो वहीं घर की खूबसूरती में भी चार चांज लगाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके घर में लगे फोटो फ्रेम वास्तु दोष को भी खत्म करते है। दरअसल, वास्तु शास्त्र में फोटो फ्रेम को लेकर भी जिक्र किया गया है। फोटो फ्रेम को लगाने के भी वास्तु नियम है। अगर इन नियमों के मुताबिक फोटो फ्रेम लगाया जाए, तो घर में खुशहाली बढ़ती है और मन-मुटाव आदि जैसी समस्या समाप्त होती है।

यह भी पढ़ें- Delhi Unlock 8: आज से Delhi Metro और DTC में 100% क्षमता के साथ यात्री कर सकेंगे सफर, खड़े रहने पर पांबदी जारी

फैमिली फोटो फ्रेम- वास्तु के अनुसार, फैमिली फोटो फ्रेम दक्षिण-पश्चिमी दीवार पर लगाना शुभ माना गया है। इससे परिवार के सदस्यों के बीच प्यार बढ़ता है और रिश्ते में मिठास आती है। लेकिन ध्यान रखे कि ये तस्वीरें घर की पूर्वी या उत्तरी कोने में नहीं लगानी चाहिए।

पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ाती है ये तस्वीर– अगर पति-पत्नी के बीच ज्यादा झगड़ा होता है तो वास्तु के अनुसार अपने बेडरुम में सफेद हंस के जोड़े की तस्वीर लगाएं। इससे पति-पत्नी का ये रिश्ता और भी ज्यादा खूबसूरत और मजबूत बनता है।

राधा-कृष्ण जी की तस्वीर– राधा-कृष्ण की तस्वीर दक्षिण-पश्चिम दीवार पर ही लगानी चाहिए। इससे आपके और जीवन साथी के बीच विश्वास की डोर मजबूत होती है। आपके संबंध में गहराई और मजबूती आती है।

पूर्वजों की तस्वीरें- पूर्वजों की तस्वीरे दीवार पर कभी भी लटकती हुई नहीं लगानी चाहिए। पूर्वजों की तस्वीर लगाने के लिए दक्षिण दिशा की ओर एक उचित स्थान का चयन करें, जिससे वे तस्वीरें स्थिर तरह से लगी रहें।