Hindi News

indianarrative

WhatsApp Alert: अगर आज एक्सेप्ट नहीं की नई पॉलिसी तो कल से WhatsApp बंद कर देगा ये फीचर्स

photo courtesy Google

आज के समय में सभी के स्मार्टफोन में एक मैसेजिंग ऐप जरुर मिलता है। वो है 'व्हाट्सऐप', व्हाट्सऐप कल से यानी 15 मई नई पॉलिसी लागू कर रहा है। इस नई पॉलिसी अपडेट को एक्सेप्ट करने के लिए आपके पास अब कुछ समय बचा है। पॉलिसी एक्सेप्ट न करने की केस में 'व्हाट्सऐप' आपका अकाउंट डिलीट तो नहीं करेगा, लेकिन आपके ऐप से कुछ फीचर्स को जरुर बंद कर देगा। इस बात की जानकारी कंपनी खुद दी। कंपनी ने बताया कि अगर कोई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं करता तो समय के साथ-साथ फंक्शनलिटी कम होती जाएगी।

 

व्हाट्सऐप ने अपने प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर कुछ खुलासे किए। कंपनी के अनुसार, यूज़र लगातार रिमाइंडर के दौरान ही वॉट्सऐप के कई फीचर उनके अवेलेबल नहीं रहेगा। इसके बाद कंपनी उन्हें Limited Functionality Mode में डाल देगी। यूज़र अपनी चैट लिस्ट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे, हालांकि उनको दूसरे यूज़र से चैट मिलेगी लेकिन सिर्फ नोटिफिकेशन के माध्यम से ही वो पढ़ या फिर जवाब दे पाएंगे। यही नहीं, यूजर्स इनकमिंग ऑडियो या वीडियो कॉल को रिसीव कर सकेंगे।

वयूज़र ऑडियो या फिर वीडियो कॉल कर पाएंगे या नहीं, इस बारे में कंपनी ने अभी तक कुछ साफ नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी अब उन यूजर्स के अकाउंट की फैसिलिटीज या फीचर्स को लिमिटिड कर देगी जो प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं करेंगे, इसीलिए व्हाट्सऐप नई पॉलिसी के बारे में यूजर्स को रिमाइंडर भेज रही है। व्हाट्सऐप यूजर जो कंटेंट अपलोड, सबमिट, स्टोर, सेंड या रिसीव करते है, कंपनी उसका इस्तेमाल कहीं भी कर सकती है। कंपनी उस डेटा को शेयर भी कर सकती है।