Hindi News

indianarrative

सड़क ही नहीं अब हवा में भी उड़ाए अपनी बाइक, ड्राइव करते समय आएगी जेम्स बॉन्ड वाली फीलिंग्स, देखें फीचर्स

courtesy google

अब आप बाइक न सिर्फ सड़कों पर बल्कि हवा में भी उड़ा सकेंग। इंजीनियर्स ने फ्लाइंग बाइक भी तैयार कर ही दी। स्वीडिश-पोलिश फर्म जेटसन ने फ्लाइंग बाइक को तैयार किया है और नाम दिया- 'जेटसन वन'….  इसकी सवारी करने पर जेम्स बॉन्ड की तरह महसूस होता है। इसे पिछले अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। अगले साल के ऑर्डर पहले से ही लिए जा रहे हैं। जेटसन वन का वजन 86 किग्रा है और यह लगभग दो घंटे की बैटरी चार्जिंग समय के साथ 20 मिनट तक उड़ सकती है।

यह भी पढ़ें- चीन 'भीख' में पाकिस्तान को दे रहा राफेल के टक्कर का फाइटर जेट, 23 मार्च को सैन्य बेड़े में शामिल करेंगे इमरान खान

जेटसन वन पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है, इसके लिए पायलट के लाइसेंस की भी जरूरत नहीं है और यह 63mph (तकरीबन 101kmh) की स्पीड से हवा में उड़ सकेगी। जेटसन वन को उड़ान भरने के लिए किसी रनवे की जरूरत नहीं है और इसे आसानी से कहीं भी लैंड कराया जा सकता है। इसे खरीदने के लिए हर 15 मिनट पर कॉल की जा रही है। कंपनी ने इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया है। कंपनी ने बताया कि इस बाइक की कीमत 68,000 पाउंड हो सकती है यानी 68,84,487 रुपये। इसे तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले पीटर टर्नस्ट्रॉम ने बताया कि जब पहली बार इसे मैंने उड़ाया, तो इसका अलग ही अनुभव था। इसमें वाइब्रेशन नहीं है।

यह भी पढ़ें- Under 19Final: CRPF जवान के बेटे रवि कुमार ने मचाया धमाल, पिता बोले- 'हम गोली चलाकर देश सेवा करते हैं और बेटा गेंद डालकर'

इसे जॉयस्टिक से नियंत्रित किया जाता है। इसे अभी तक शहरों में उड़ाने की अनुमति नहीं मिली है। यह केवल ओपेन लैंड में उड़ाया जा सकता है। पीटर ने कहा कि हमारी अगली योजना 2026 तक टू-सीटर फ्लाइंग कार बनाने की है। हमारा लक्ष्य एक दशक के भीतर सभी को पायलट बनाना है।