Hindi News

indianarrative

लॉन्च हुआ Yamaha के FZ25 का नया एडिशन- मिलेंगे दमदार फीचर्स, कीमत बस इतनी

आ गया Yamaha की FZ25 का नया एडिशन

स्पोर्ट बाइक की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए यामाहा इंडिया ने FZ 25का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। जो दिखने में बेहद ही खूबसूरत है। हालांकि नई FZ25मॉन्स्टर एनर्जी MotoGP एडिशन सीमित संख्या में लाया गया है। इसे आप सिर्फ 2हजार रुपए में बुक करा सकते हैं। इस महीने के अंत तक ग्राहक इस बाइक को खरीद सकेंगे। आइए जानते हैं इसके कीम और फीचर्स के बारे में।

Also Read: Royal Enfield ने विदेशी धरती पर गाड़े झंडे, जमकर हो रही खरीदारी

फीचर्स

यामाहा FZ 25के नया वर्जन लेने के लिए अब ग्राहकों को 2हजार रुपए अधिक देना होगा। कंपनी ने इस लिमिटेड एडिशन बाइक को पहले से और भी शानदार लुक और फीचर्स के साथ ग्राहकों के बीच उतारने की कोशिश की है। हालांकि, ये अभी सिर्फ ब्लैक कलर में उपलब्ध है। बाइक को स्पेशल MotoGP ब्रांडिंग के साथ फ्यूल टैंक के साथ-साथ टैंक shrouds और साइड पैनल पर विशेष ब्रांडिंग दी गई है।

इंजन

Also Read: India में इस दिन लॉन्च होगी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली Electric Scooter

इंजन की बात करें तो, बाइक में 249cc की क्षमता का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 20.1Nm का टॉर्क और 20.5bhp की पावर जनरेट करता है। इसमें ग्राहकों को 5 गियरबॉक्स मिलेंगे। इस नई एडिशन बाइक में बदलाव की बात करें तो इसमें, फ्लूट टैंक और साइड पैनल पर कंपनी ने MotoGP और मॉन्स्टर एनर्जी की ब्रांडिंग दी है। इसके साथ ही बाइक के फ्यूल टैंक पर ENEOS लोगो भी दिया गया है। इस स्पेशल एडिशन बाइक में फीचर्स के तौर पर मल्टी-फंक्शन नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लास-डी बीआई फंक्शनल एलईडी हेडलाइट, एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप, और अन्य फीचर्स शामिल हैं। इसकी कीमत 1,36,000 रुपए एक्स शोरूम दिल्ली रखी गई है।