Hindi News

indianarrative

NASA ने लाल ग्रह पर Ingenuity हेलीकॉप्टर जैसी रिकॉर्ड की आवाज, देखिए वीडियो

NASA records Ingenuity helicopter sound on Mars

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के हेलिकॉप्टर ने अब तक कई सफल उड़ाने पूरी कर ली है। हेलिकॉप्टर Ingenuity ने न सिर्फ अपनी पांचवी फ्लाइट पूरी की है। नेसा ने एक वीडियो जारी करते हुए मंगल ग्रह पर अपने इस छोटे हेलिकॉप्टर की आवाज शेयर की है। नासा ने कहा है कि यह पहली बार हुआ है जब दूसरे ग्रह पर एक स्पेसक्राफ्ट ने दूसरे सेपरेट स्पेसक्राफ्ट की आवाज को रिकॉर्ड किया है।

यह भी पढ़े- धरती की तरह मगंल पर बसेंगी इंसानी बस्तियां, हवाई जहाज उड़ेंगे और ट्रेन-बसें दौड़ेंगी, देखें वीडियो

चौथी फ्लाइट के दौरान NASA को हेलिकॉप्टर की आवाज भी सुनाई दी। यह आवाज थी Ingenuity के रोटर ब्लेड्स की। हालांकि, यह काफी धीमी है लेकिन सुनी जा सकती है। इस दौरान इसके रोटर ब्लेड एक मिनट में 2500 बार घूम रहे थे। यह 262 फीट दूर खड़े Perseverance रोवर के माइक्रोफोन्स में कैद हुई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी ग्रह पर एक स्पेसक्राफ्ट ने दूसरे की आवाज कैद की हो।

यह भी पढ़े- NASA के रोवर ने सुनाया मंगल के मौसम का हाल, भेजीं लाइव तस्वीरें, आप भी देखो

मंगल पर 18 फरवरी को पहुंचा था इंजीन्यूटी

इंजीन्यूटी दूसरे ग्रह पर उड़ान भरने वाला पहला पावर्ड एयरक्राफ्ट है। इंजीन्यूटी 18 फरवरी को मंगल ग्रह पर पहुंचा था और पर्सिवरेंस रोवर से जुड़ा। इसने पहली उड़ान मंगल ग्रह पर 19 अप्रैल को भरी थी। अब तक यह पांच उड़ान भर चुका है।

 

यह हेलिकॉप्टर लाल ग्रह की स्काउटिंग करेगा, ऐसे कोनों में जाएगा जहां रोवर या भविष्य में ऐस्ट्रोनाट्स का जाना मुश्किल हो, ऑर्बिटर की नजर से बचने वाले नजारों को करीब से कैद करेगा। पांचवी उड़ान 108 सेकंड की थी। इस बार की लैंडिंग साइट चौथी फ्लाइट के दौरान इक्ट्ठा किए डेटा के आधार पर तय की गई थी। पिछली फ्लाइट के दौरान ऐसी जगह खोजी गई थी जो समतल हो और बीच में कोई रुकावट न हो।