Hindi News

indianarrative

CSK के बैटिंग कोच कोरोना संक्रमित माइकल हसी की हालत खराब, नहीं जा पाएंगे ऑस्ट्रेलिया

CSK batting coach Michael Hussey Corona positive

IPL 2021 के स्थगित होने के बाद खिलाड़ी अपने घरों को लौट रहे हैं। सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया नहीं लौट पाएंगे। उन्हें घर लौटने के लिए निगेटिव रिपोर्ट इंतजार करना होगी। इसी वजह से उनकी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें एयर एंबुलेंस के रास्ते दिल्ली से चेन्नई लेकर आई है।

यह भी पढ़े- 'ऐसे ही कोई धोनी नहीं बन जाता', मुश्किल वक्त में विदेशी और साथी खिलाड़ियों को घर भेजने के बाद रांची लौटंगे कैप्टन कूल

सीएसके के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि स्थिति पर बेहतर नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए हसी और गेंदबाजी कोच एल बालाजी दोनों को चेन्नई लाया गया। अधिकारी ने पुष्टि की कि कप्तान एमएस धौनी दोपहर में रांची के लिए रवाना होंगे।

अधिकारी ने कहा कि हमारे चेन्नई में बेहतर संपर्क हैं इसलिए एयर एंबुलेंस में हसी और बालाजी दोनों को चेन्नई लाने का फैसला लिया गया है। सौभाग्य से, उनमें कोई कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं और दोनों ठीक हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि, हसी को भारत छोड़ने से पहले कोरोना के निगेटिव रिपोर्ट का इंतजार करना होगा।

वहीं बाकी विदेशी खिलाड़ियों के बारे में पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि चार्टर फ्लाइट की व्यवस्ता की गई है और उन्हें इंतजार करने का कोई सवाल ही नहीं है। खिलाड़िओं की सुरक्षा प्राथमिकता है और हमने उन सभी के लिए चार्टर विमानों की योजना बनाई है। हम उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित घर पहुंचाना चाहते हैं। आइपीएल में शामिल प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बीसीसीआई और आइपीएल गवर्निंग काउंसिल ने लीग स्थगित कर दिया था।

इसके आगे उन्होंने ने कहा कि एमएस धोनी के घर जाने के लिए हमने ऐसे ही चार्टर की व्यवस्ता की है। ये दिल्ली से रांची और फिर हैदराबाज जाएगी। धोनी ने साफ कर दिया था कि सब खिलाड़ियों के घर लौटने की व्यवस्ता होने के बाद ही वे सबसे आखिर में बायो बबल छोड़ेंगे।

यह भी पढ़े- स्थगित हुआ है IPL 2021, खत्म नहीं, जानिए बचे हुए मैच कब और कहां होंगे आयोजित

गौरतलब है कि  मंगलवार को कठिन बायो बबल के बावजूद कुछ खिलाड़ियों और स्टॉफ मेंबर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया था। वहीं सनराइजर्स हैदराबद के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इइसे एक दिन पहले ही सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के गेंदबाजों संदीप वॉरियर और वरुण चक्रवर्ती एवं चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के गेंदबाजी कोच एल बालाजी के कोरोना के लिए टेस्ट पॉजिटिव पाए गए थे।