भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह दोने ने अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, आखिरी बार भारत के लिए उन्होंने 019 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में खेला था। इस मुकाबले को भारत ने गंवा दिया था, हालांकि, धोनी अभी भी आईपीएल में अपने बल्ले का धमाल दिखा रहे हैं। लेकिन उनको लेकर एक क्रिकेटर ने भविष्यवाणी की है कि वो जल्द ही मैदान पर 'कोच' के रूप में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़े: Tokyo Olympics 2020: मीराबाई चानू की चांदी पर झूमा देश
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने कहा है कि, महेंद्र सिंह धोनी भविष्य में कमेंट्री की जगह कोचिंग तो तहरीज देंगे। अपने य्यूट्यूब चैनल पर कनेरिया ने कहा है कि धोनी अपनी दूसरी पारी के लिए कोचिंग को विकल्प के रूप में चुनेंगे।
कनेरिया ने कहा- मुझे लगता है कि एमएस धोनी कमेंट्री की बजाय कोचिंग को प्राथमिकता देंगे। मुझे निश्चित रूप से लगता है कि धोनी जल्द ही कोचिंग की दुनिया में प्रवेश करेंगे और उस क्षेत्र में एक नया करियर शुरू करेंगे। बताते चलें कि, धोनी और कनेरिया एक दूसरे खिलाफ खेल चुके हैं। भारतीय टीम जब 2006 में पाकिस्तान के दौरे पर गई थी। तब कनेरिया के एक ओवर में धोनी ने छक्का जड़कर खूब रन बटोरे थे।
यह भी पढ़े: Tokyo Olympics में मीराबाई चानू ने 'चांदी' से खोला खाता, पीएम मोदी बोले- शाब्बास बेटी
महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल में भी कामय है कप्तानी का जलवा, उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते आईपीएल को बीच में ही रद्द करना पड़ा था। अब एक बार फिर से सितंबर में यूएई में आईपएल शुरु हो सकता है, जहां पर माही का धमाल देखने को मिलने वाला है।