Hindi News

indianarrative

हार्दिक पांड्य ने कहा MS Dhoni की वजह से T20 विश्व कप का भार उनके कंधों पर होगा

हार्दिक पांड्य ने कहा MS Dhoni की वजह से T20 विश्व कप का भार उनके कंधों पर होगा

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का बचपन काफी संघर्ष में बीता है, खासकर उनके पिता का कारोबाग ठप होने के बाद। हार्दिक ने अपनी मेहनत के दम पर अपने हालातों को बदल दिया। उन्होंने क्रिकेट में अपनी लगातार मेहनत के दम पर पैसों से जुड़ी तंगी को खत्म कर दिया है। उनका कहना है कि, पैसा कितना महत्व रखता है यह इसी से पता चलता है कि अगर मैं आज यहां नहीं होता तो किसी पेट्रोल पंप पर काम कर रहा होता।

यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल के चलते Yuvraj singh को हरियाणा में किया गया गिरफ्तार- जानिए क्या है मामला

अपने दिए एक बयान में हार्दिक पांड्या ने पैसे की अहमियत को बताते हुए कहा कि, पैसा काफी अच्छी चीज है, इससे काफी चीजें बदल जाती हैं, मैं इसका एक उदाहरण हूं। नहीं तो मैं किसी पेट्रोल पंप पर काम कर रहा होता। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। मेरे लिए परिवार सबसे जरूरी है। 2019 में मैं किसी से बात कर रहा था, तो उसने कहा कि आप जैसे युवा लोगों के लिए पैसे नहीं होने चाहिए। मैं इससे सहमत नहीं हूं, जब कोई लड़का गांव या छोटे शहर से आता है और उसे बड़ा कॉन्ट्रेक्ट मिलता है तो वह पैसों को सिर्फ अपने लिए नहीं रखता है। वह अपने मां-बाप का ध्यान रखता है, रिश्तेदारों का ख्याल रखता है, पैसों से फर्क पड़ता है, इससे प्रेरणा भी मिलती है।

वहीं, पाड्या का मानना है कि टी20 विश्व कप उनके करियर की सबसे बड़ा जिम्मेदारी है क्योंकि महेंद्र सिंह दोनी की गैर मोजूदगी में एक फिनिशर के तौर पर सारा भार उनके कंधों पर होगा। पंड्या ने कहा, यह करियर की सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि इस बार महेंद्र सिंह धोनी नहीं है। सब कुछ मेरे कंधों पर है, मैं इसी तरह से सोचता हूं क्योंकि इससे मेरे लिये चुनौती बढ़ जाती है। इसके आगे उन्होंने कहा कि, मैं सुर्खियों में रहना नहीं चाहता लेकिन ऐसा हो जाता है। जब मैं मैदान पर जाता हूं तो सभी की नजरें मुझ पर होती है क्योंकि उन्हें पता है कि मैं फॉर्म में रहा तो अपने दम पर मैच जिता सकता हूं।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup: हारे तो पाकिस्तान मत लौटना, IND-PAK मैच से पहले बाबर आजम को मिली धमकी

आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस को लेकर पांड्या ने कहा कि, यह टीम हर मुश्किल समय में उनके साथ रही है। मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी को उन्होंने अपना अच्छा दोस्त बताया है। पांड्या ने कहा कि, आकाश सभी खिलाड़ियों के आंकड़ों पर नजर रखते हैं।