Hindi News

indianarrative

T20 WC: फाइनल की जंग में इन योद्धाओं के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड, मैच से पहले जान लें प्लेइंग XI

फाइनल की जंग में इन योद्धाओं के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड

आज टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाना है। फाइनल में दो पड़ोसी देश ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आमाने-सामने होगी। आकड़ों की माने को ऑस्ट्रेलिया चैंपियन टीम है, लेकिन न्यूजीलैंड को भी कम नहीं आका जा सकता है। न्यूजीलैंड की मौजूदा टीम में भी बहुत दम है। ऐसे में सिर्फ स्वर्णिम इतिहास के मद्देनजर कंगारूओं को उन्हें हल्के में लेना महंगा पड़ सकता है।

टीम पर भरोसा तभी बनता है जब उसमें संतुलन होता है। मैच जीतने के लिए टीम में बैलेंस और सटीक कॉम्बिनेशन का होना बहुत जरूरी है। ऐसे में आज की खिताबी टक्कर में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती हैं, मुकाबले से पहले ये जान लेना जरूरी है।

T20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में किसी भी बदलाव के आसार कम नजर आते हैं। जिसका मतलब है कि ये टीम अपने उसी कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर नजर आ सकती है, जिसके बूते सेमीफाइनल जीता था। बात अगर न्यूजीलैंड की करें तो इस टीम में भी बदलाव होते नजर नहीं आ सकते थे, अगर डेवन कॉनवे चोटिल ना हुए होते। कॉनवे को इंग्लैंड के खिलाफ खेले सेमीफाइनल मैच में दाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। उम्मीद की जा रही है कि प्लेइंग इलेवन में डेवन कॉनवे की जगह टिम सिफर्ट को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। इस बात का इशारा कीवी कोच गैरी स्टेड भी कर चुके हैं।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI

मार्टिन गप्टिल, डेरेल मिचेल, केन विलियमसन, टिम सिफर्ट, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशाम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, एडम मिल्न, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, जोश हेजलवुड