Hindi News

indianarrative

ICC T20 World Cup 2021: एमएस धोनी के मेंटर बनने पर इस भारतीय दिग्गज ने उठाया सवाल, कहा- ‘मैं हैरान हूं!’

courtesy google

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप  2021 में टीम इंडिया के लिए एमएस धोनी को मेंटर बनाया गया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने खुद एमएस धोनी के इस नए रोल का ऐलान एक वीडियो मैसेज के जरिए किय था। जय शाह ने बताया कि धोनी ने इस नए रोल के लिए राजी हो गए हैं। लेकिन बीसीसीआई का फैसला भारतीय दिग्गज अजय जडेजा ने पसंद नहीं आया।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर की सैलरी के साथ आएगा 11% बढ़ा हुए DA, 2 महीने का भी मिलेगा एरियर

अजय जडेजा ने सोनी स्पोर्ट्स से कहा- 'मेरे लिए ये समझ पाना नामुमकिन है, 2 दिनों से मैं ये सोच रहा हूं कि इसके पीछे क्या विचार होगा। एमएस धोनी की जो समझ है वो कैसे फायदेमंद होगी, मैं इसके बारे बात नहीं कर रहा हूं। ये ऐसा है कि आप रवींद्र जडेजा को अजिंक्य रहाणे के ऊपर भेज दें, वो शख्स सोचेगा कि ऐसा क्यों किया गया। मैं हैरान हूं। एमएस धोनी का मेरे से बड़ा फैन कोई नहीं होगा। मैं ये समझता हूं कि एमएस धोनी पहले ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने पोस्ट छोड़ने से पहले अगले कैप्टन कप्तान तैयार कर दिया था।'

यह भी पढ़ें- 19 सितंबर तक गणपति बप्पा रखेंगे इन 4 राशियों पर एक्ट्रा ध्यान, बुरा साया होगा दूर, बैंक में पैसा होगा भरपूर

अजय जडेजा यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा- 'विराट कोहली की कप्तानी में धोनी 2 साल से भी ज्यादा वक्त तक व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल चुके हैं। जब आपने कप्तान बनाकर छोड़ दिया और वो खिलाड़ी टीम को अलग लेवल पर ले गया, एक कोच है जिसने टीम को वर्ल्ड नंबर वन बना दिया, तो रातोंरात ऐसा क्या हो गया कि मेंटर की जरूरत पड़ गई, ये बात मुझे थोड़ी हैरान कर रही है।'