भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली से लाखों लोगों की उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। लेकिन पिछले 21 महीने से उनका बल्ला शांत है। टेस्ट, वनडे और टी20 में उन्होंने एक भी शतक नहीं जड़ा हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी वो शतक लगाने में नाकाम रहे। बात करें अगर कोहली के आखिरी शतक की तो कोहली ने 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में शतक जड़ा था। इसके बाद उन्होंने कोई शतक नहीं लगाया हैं। वहीं इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 7 शतक जड़ दिए। यानी विराट कोहली शतक के मामले में पाकिस्तान से काफी पीछे हैं।
विराट कोहली का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने 10 टेस्ट मैच की 17 पारी में सिर्फ 3 अर्धशतक लगा सके हैं।
वनडे की 15 पारियों में विराट कोहली ने 8 अर्धशतक लगाए।
वहीं टी20 की 17 पारियों में 6 अर्धशतक जड़े।
यह भी पढ़ें- Virat Kohli पर चढ़ा Sourav Ganguly का खुमार, लॉर्ड्स में दोहाराया 19 साल पुराना इतिहास
इससे पहले विराट कोहली के रनों के आंकड़ें देखें तो उन्होंने 438 पारियों में 70 शतक जड़े। कप्तान होने के चलते विराट कोहली से लोगों की उम्मीद बेहद ज्यादा है। उनके रन नहीं बनाने का असर टीम इंडिया के प्रदर्शन पर पड़ रहा है। विराट कोहली ने इस दौरान 10 टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी की। टीम को 5 मैच में हार मिली, जबकि सिर्फ 3 टेस्ट में जीत मिली।