Hindi News

indianarrative

सीरीज जीतने के बाद भी नए कोच ने दी Team India को चेतावनी, बोले- ज्यादा हवा में उड़ने की जरूरत नहीं

सीरीज जीतने के बाद भी टीम को कड़ा संदेश दे रहे हैं राहुल द्रवि

टी20सीरीज के तीसरे एवं आखिरी मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 73रनों से हरा दिया है। 185रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 111रनों पर सिमट गई। भारत की ओर अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 7विकेट के नुकसान पर 184रनों का स्कोर बनाया। कप्तान रोहित शर्मा (56) टॉप स्कोरर रहे। NZ के लिए मिचेल सेंटनर के खाते में 3विकेट आए। इस सीरीज को जीतने के बाद भी कोच राहुल द्रविड़ टीम इंडिया को कड़े संदेश दे रहे हैं और उन्हें हवा में उड़ने से बचने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: ईडन गार्डन्स में रोहित शर्मा ने लगा दी आग

राहुल द्रविड़ ने साफ तौर पर कहा कि, भारतीय खिलाड़ियों को जीत की खुशी होना चाहिए, लेकिन अपने पांव जमीन पर ही रखने चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, कीवी टीम ने विश्व कप फाइनल के बाद सिर्फ एक हफ्ते के अंदर 3और मैच खेले और इसलिए इस जीत को उसी नजरिए से देखने की जरूरत है। एक स्पोर्ट चैनल से बात करते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि, यह वास्तव में बहुत अच्छी सीरीज रही। हर किसी ने सीरीज की शुरुआत से अच्छा योगदान दिया। शानदार शुरुआत करके अच्छा लग रहा है लेकिन हम हकीकत में रहना होगा और हमें अपने पांव जमीन पर रखने की जरूरत है। न्यूजीलैंड के लिये विश्व कप फाइनल के बाद 6दिन के अंदर तीन मैच खेलना आसान नहीं था। हमें अपने पांव जमीन पर रखकर नयी सीख लेकर आगे बढ़ना होगा।

इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए वेंकटेश अय्यर और हर्षल पटेल ने डब्यू किया है, जबकि युवा बल्लेबाज इशान किशान की भी वापसी हुई है। इस सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसको लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा है कि, यह देखकर वास्तव में अच्छा लगा कि कुछ युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमने उन खिलाड़ियों को मौका दिया जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में अधिक क्रिकेट नहीं खेला था। यह देखकर वास्तव में अच्छा लगा कि हमारे पास अच्छे विकल्प हैं।