Hindi News

indianarrative

IND vs NZ: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने कीवियों के छुड़ाए छक्के, जमकर धोया- पहले मैच पर भारत का कब्जा

IND vs NZ: रोहित शर्मा के सफर की शानदार शुरुआत

भारतीय क्रिकेट टीम को मिले नए कप्तान रोहिता शर्मा के सफर की शुरुआत शानदार रही। उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में छह विकेट गंवा कर 164 रन बनाए।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को अपने तकिया से है ज्यादा प्यार

न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुप्टिल ने 70 और मार्क चैपमन ने 63 रनों की पारियां खेलीं। इस लक्ष्य को भारत ने 19.4 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान रोहित से बड़ा योगदान दिया सूर्यकुमार यादव ने। यादव ने 62 रन बनाए। रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत दी।

इस मैच में रोहित शर्मा को सूर्यकुमार यादव का खूब साथ मिला। सूर्य ज्यादा आक्रामक नजर आए, इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। इसमें से 40 रन अकेले सूर्यकुमार के थे। रोहित ने 17 रन बनाए। हालांकि, अर्धशतक पूरा करने से पहले ही ट्रेंट बोल्ट ने रेहित को आउट कर दिया। रोहित शर्मा ने चार चौके, तीन झक्के की मदद से 36 गेंदों पर 48 रन बनाया।

यह भी पढ़ें- कीवियों पर हल्ला बोलने के लिए तैयार बैठी है Team India

रोहति शर्मा के आउट होने के बाद जिन्मेदारी अब सूर्यकुमार पर थी जिन्होंने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। उन्होंने छक्का मारकर टी20 में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, बोल्ट की गेंदें सो वे बच नहीं पाए और जब टीम का 144 पर स्कोर था तब वो आउट हो गए। 40 गेंदों की पारी में उन्होंने छह चौके और तीन छक्के मारे।