भारतीय क्रिकेट टीम को मिले नए कप्तान रोहिता शर्मा के सफर की शुरुआत शानदार रही। उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में छह विकेट गंवा कर 164 रन बनाए। जिसे भारत ने आसानी से पूरा कर लिया। इस मैच में मिली जीत के बाद भी रोहित शर्मा ने टीम को सलाह दी है।
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने कीवियों से लिया T20 WC में हार का बदला
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि, यह जीत उतनी आसान नहीं रही, जितनी सोची थी और उनके खिलाड़ियों के लिए यह अच्छा सबक रहा। भारत ने जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य दो गेंद बाकी रहते पांच विकेट खोकर हासिल किया। भारत एक समय आसान जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन आखिरी चार ओवरों में उसने चीजों को बिगाड़ दिया। इसके बाद आखिरी ओवर में ऋषभ पंत ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।
मैच के रोहित शर्मा ने कहा कि, हमने जितना सोचा था, यह उतना आसान नहीं रहा। इससे खिलाड़ियों को सबक मिला कि क्या करना चाहिए और हर समय पावर हिटिंग काम नहीं आती। एक कप्तान के तौर पर मैं खुश हूं कि हम जीत गए। कुछ खिलाड़ियों की कमी खली लेकिन दूसरे खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिला। गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी जिन्होंने न्यूजीलैंड को 180 के पास जाने से रोक दिया जो एक समय मुमकिन लग रहा था।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को अपने तकिया से है ज्यादा प्यार
वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने कहा कि उनके बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके। मार्क चैपमैन ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हम जितने रन की जरूरत थी उनता नहीं बना सके। गेंदबाजों ने शुरुआत अपेक्षित नहीं रहने के बावजूद वापसी की और मैच को अंतिम ओवर तक ले गए जो अच्छी बात है।