Hindi News

indianarrative

IND VS NZ: आज भी जीत का स्वाद नहीं चख पाएगी न्यूजीलैंड, टीम इंडिया ने सेट कर रखा है प्लान

IND VS NZ: आज भी जीत का स्वाद नहीं चख पाएगी न्यूजीलैंड

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराने के बाद अब सबसे बड़े फॉर्मेट पर कीवी खिलाड़ियों से लोहा लेगी। यह मैच अपने आप में बेहद ही रोमांचक होने वाला है। क्योंकि, कानपुर में होने वाले इस पहले टेस्ट में ना तो विराट कोहली होंगे और ना ही रोहित शर्मा। इन दोनों के अलावा ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह ,मोहम्मद शमी और लोकेश राहुल भी नहीं होंगे ऐसे में ये मैच अपने आम आप में बेहज रोमांचक होने वाला है क्योंकि, इन सभी खिलाड़ियों के न होने पर इस टेस्ट में नए कॉम्बिनेशन आजमाए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: कीवियों पर वार करेगी Team India का नया स्टार

विराट कोहली के गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे के हाथों टीम की कमान होगा जिनकी बल्लेबाजी से काफी उम्मीदे हैं। इसके साथ ही तीसरे नंबर के चेतेश्वर पुजारा का भी अहम रोल होगा। ओपनिंग को लेकर संभावना है कि मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल कर सकते हैं। श्रेयस अय्यर का ये डेब्यू टेस्ट है, जो लंबे फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं। देखा जाए तो सिर्फ रहाणे, पुजारा और मयंक अग्रवाल ने 10 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं बाकी सब अभी टेस्ट क्रिकेट में नए हैं। लेकिन इन सारे खिलाड़ियों के आगे कीवी गेंदबाजों की नहीं चलेगी।

बल्लेबाजी में थोड़ी अनुभव की कमी देखने को मिल रही है लेकिन गेंदबादी उतनी ही मजबूती है। आर अश्विन, रवींद्र जडेजा जैसे दो खिलाड़ी बॉलिंग अटैक को काफी दमदार बनाते दिख रहे हैं। इसके अलावा टेस्ट मैचों का शतक लगाने वाले इशांत शर्मा भी इस टीम के साथ हैं। उमेश यादव का अनुभव भी टीम के काम आएगा। अक्षर पटेल भी इस वक्त फॉर्म में हैं।

भारत

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, श्रीकर भरत, प्रसिद्ध कृष्णा।

यह भी पढ़ें- IPL के 15वें सीजन की शुरुआत 5 महीने बाद, 2 अप्रैल से शुरु होगा मुकाबला

न्यूजीलैंड

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, डैरेल मिचेल, टिम साउदी, नील वैगनर, काइल जेमिसन, विलियम समरविले, एजाज पटेल, मिचेल सैंटनर, रचिन रवींद्र।