श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में अपने बल्ले के कमाल से भारत को जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है। लेकिन धमाकेदार बल्लेबाजी को लेकर उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी से गुर सिखने की बात कही है। चाहर ने कहा है कि उन्होंने यह कला माही से सिखी है। 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए चाहर ने नाबाद 69 रन बनाए।
चहर ने कहा है कि, मुझपर धोनी का गहरा असर है। सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही नहीं बल्कि शुरू से हमने देखा है कि कैसे वह करीबी मैच जिताते थे। वह हमेशा मुझसे कहते हैं कि मैच आखिर तक ले जाना तुम्हारे हाथ में है और अगर तुम ऐसा कर सके और तुम्हारे पास ओवर हों तो मैच रोमांचक हो सकता है, तो मैं वही कर रहा था। मैच को आखिरी ओवर तक खींचना था।
Also Read: IND vs ENG: सीरीज से पहले भारत को लगा बड़ा झटका
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चाहर का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें वह पूर्व कप्तान धोनी की खास सलाह और उनके असर के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि, जाहिर तौर पर उनका बहुत बड़ा असर है, सिर्फ सीएसके ही नहीं, बल्कि बचपन से उन्हें देखते हुए आ रहे हैं कि कैसे मैच को करीब तक ले जाना चाहिए। जब उनसे बात भी होती है, तो वो बोलते हैं कि आपके हाथ में है कि मैच को अंत तक ले जाओ। अंत तक ले जाओगे, तो जीत-हार कुछ ओवर में रह जाती है। आखिरी ओवरों में नतीजा जो भी हो, लेकिन उसका रोमांच काफी होता है और दर्शकों का मनोरंजन होता है।
बता दें कि, इंडिया ने श्रीलंका को 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से हारकर अजेय बढ़ हासिल कर ली है। दूसरे मुकाबले में भारत ने 194 रनों तक शीर्ष 7 बल्लेबाजों के विकेट गवां दिए थे। इसके बाद दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाजों ने मिलकर पासा पलट दिया। चाहर ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जमाया और 69 रन बनाने के साथ ही विजयी चौका जड़कर नाबाद रहे।