Hindi News

indianarrative

IPL 2021: चौके-छक्कों की लगाने वाला राजस्थान रॉयल्स का मजबूत खिलाड़ी होगा टीम से बाहर! जानें क्यों?

courtesy google

राजस्थान रॉयल्स के सामने एक और मुसीबतें आ खड़ी हुई हैं। टीम का एक मजबूत खिलाड़ी आईपीएल 2021 के दूसरे फेज से बाहर करने पर चर्चा हो रही हैं। वजह खिलाड़ी को गहरी चोट लगना। दरअसल, इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन काउंटी चैंपियनशिप के डिविजन वन मैच के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए। वो मैदान पर ही दर्द से तिलमिलाने लगे।

यह भी पढ़ें- Indian Railway: घूमने के शौकीनों के लिए IRCTC लेकर आई शानदार पैकेज, बेहद कम खर्च में कराएगी भारत दर्शन, देखे रिपोर्ट

बताया जा रहा हैं कि लंकाशायर और वार्विकशायर के बीच मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन फील्डिंग के दौरान बाउंड्री की तरफ तेजी से दौड़े और चौका रोकने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान उन्हें गहरी चोट लग गई। इसकी जानकारी लंकाशायर टीम ने अपनी ट्विटर पर दी और लिखा- 'ऐसा लग रहा है कि डाइव लगाकर बाउंड्री रोकने की कोशिश में लियाम लिविंगस्टोन का कंधा टूट गया है। वो मैदान से बाहर जा चुके हैं और उन्हें रिचर्ड ग्लीसन ने रिप्लेस कर दिया है।'

Sarkari Naukri: यहां निकली शानदार वैकेंसी, 7th Pay Commission के तहत  मिलेगी 2 लाख रुपए सैलरी

वहीं ऐसी हालत में लियाम लिविंगस्टोन का आईपीएल 2021 में खेलना मुश्किल लग रहा है। अगर ऐसा होता हैं तो ये राजस्थान रॉयल्स के लिए तगड़ा झटका है, क्यों लियाम बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे। आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के कई इंग्लिश खिलाड़ी पहले ही आईपीएल 2021 के दूसरे फेज से अपना नाम वापस ले चुके हैं। जिनमें बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर आदि का नाम शामिल है।