राजस्थान रॉयल्स के सामने एक और मुसीबतें आ खड़ी हुई हैं। टीम का एक मजबूत खिलाड़ी आईपीएल 2021 के दूसरे फेज से बाहर करने पर चर्चा हो रही हैं। वजह खिलाड़ी को गहरी चोट लगना। दरअसल, इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन काउंटी चैंपियनशिप के डिविजन वन मैच के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए। वो मैदान पर ही दर्द से तिलमिलाने लगे।
More Red Rose injury woe as Liam Livingstone appears to have damaged a shoulder diving to stop a boundary. He's gone off the field and is replaced by Richard Gleeson.
— Lancashire Cricket (@lancscricket) August 30, 2021
बताया जा रहा हैं कि लंकाशायर और वार्विकशायर के बीच मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन फील्डिंग के दौरान बाउंड्री की तरफ तेजी से दौड़े और चौका रोकने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान उन्हें गहरी चोट लग गई। इसकी जानकारी लंकाशायर टीम ने अपनी ट्विटर पर दी और लिखा- 'ऐसा लग रहा है कि डाइव लगाकर बाउंड्री रोकने की कोशिश में लियाम लिविंगस्टोन का कंधा टूट गया है। वो मैदान से बाहर जा चुके हैं और उन्हें रिचर्ड ग्लीसन ने रिप्लेस कर दिया है।'
another brilliant bit of physical comedy from liam livingstone here pic.twitter.com/MY8s821S17
— krusty wants out (@charmada) August 30, 2021
Sarkari Naukri: यहां निकली शानदार वैकेंसी, 7th Pay Commission के तहत मिलेगी 2 लाख रुपए सैलरी
वहीं ऐसी हालत में लियाम लिविंगस्टोन का आईपीएल 2021 में खेलना मुश्किल लग रहा है। अगर ऐसा होता हैं तो ये राजस्थान रॉयल्स के लिए तगड़ा झटका है, क्यों लियाम बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे। आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के कई इंग्लिश खिलाड़ी पहले ही आईपीएल 2021 के दूसरे फेज से अपना नाम वापस ले चुके हैं। जिनमें बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर आदि का नाम शामिल है।