Hindi News

indianarrative

Mohammed Shami ने किया बड़ा खुलासा, रिटायरमेंट से पहले करना चाहते हैं ये काम…

Mohammed shami believes team india will win World Test Championship

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 6 महीने के लंबे अंतराल के बाद भारतीय टीम में वापसी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दौरान शमी के बॉलिंग आर्म में फ्रैक्चर हो गया और इससे वह खेल से दूर हो गए। शमी को विश्वास है कि टीम इंडिया के लिए यह समर बहुत शानदार रहने वाला है।

यह भी पढ़े- Team India के लिए दुखद खबर! क्रिकेट नहीं खेलना चाहता टीम इंडिया का यह Fast बॉलर!

भारतीय टीम अपने अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों को फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मोहम्मद शमी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि, हमने हाल के दिनों में एक इकाई के रूप में असाधारण क्रिकेट खेला है। इंग्लैंड जाने से पहले हमारे आत्मविश्वास का स्तर ऊंचा है। अगर हम पिछले छह महीनों में किए गए प्रदर्शन में कुछ को दोबारा दोहराते हैं तो मुझे विश्वास है कि यह हमारे लिए शानदार सीजन होगा।" शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में चोट लगी थी। इसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया के बाकी दौरे और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से भी बाहर हो गए थे। लेकिन इसके बाद शमी ने आईपीएल 2021 में वापसी की।

अपनी वापसी को लेकर मोहम्मद शमी ने कहा कि मेरी अप्रोच ज्यादा सोचने वाली नहीं है। मैंने आईपीएल में अपनी लय वापस पा ली है और बाकी परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। इसके आगे शमी ने कहा कि वो क्रिकेट छोड़ने से पहले युवा उभरते तेज गेंदबाजों को अपना ज्ञान देना चाहते हैं। इतने साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद ये अपने आप आता है। मैं कोई भी इनपुट साझा करना चाहूंगा जो युवा चाहते हैं। मैं हमेशा के लिए नहीं खेलने जा रहा हूं। इसलिए यह बहुत अच्छा होगा अगर मैं युवाओं को कुछ दे सकूं।

यह भी पढ़े- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी, चार्टर प्लेन से मालदीव से इस दिन अपने वतन होंगे रवाना

बताते चले कि, टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का अच्छा समय चल रहा है, जनवरी में ऑस्ट्रेलिया को हराया फिर इंग्लैंड को और इस फॉर्मेट में नंबर वन टीम बनी। अब वो न्यूजीलैंड से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाले हैं। जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज शुरू होगी। टीम इंडिया की इन तमाम मुहिम में शमी उसके मुख्य किरदार रहने वाले हैं। शमी ने कहा कि, जिस तरह से हम खेलते आए हैं अगर वैसे ही खेलते रहे तो इसमें शक नहीं कि इंग्लैंड दौरे पर भी हमारा परचम लहराएगा।