Hindi News

indianarrative

Imran khan के पाकिस्तान में बड़ा ड्रामा, न्यूजीलैंड टीम ने खुद को होटल के कमरे में किया बंद, दौरा हुआ रद्द

PAK vs NZ

पाकिस्तान में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। पाक और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला 3 मैचों का वनडे सीरीज रद्द हो गया है। सुरक्षा कारणों से न्यूजीलैंड ने खेलने से इनकार कर दिया है। पहले वनडे से पहले न्यूजीलैंड ने ये बड़ा फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि रावलपिंडी शहर में बवाल मचा हुआ है। जिसके कारण टीम ने खुद को होटल के कमरे में बंद कर लिया है और मैदान जाने से मना कर दिया।

कीवी टीम पूरे 18 साल पाकिस्तान का दौरा कर रही थी। इस घटना के बाद अब बाद में दौरा करने वाली टीमों के मन में भी भय का माहौल बन सकता है। अब कीवी टीम के खिलाड़ियों के स्वदेश वापसी का इंतजाम किया जा रहा है।  इस पूरे मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी किया है। उसने ट्वीट किया, 'इससे पहले आज, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने हमें सूचित किया कि उन्होंने एकतरफा सीरीज को स्थगित करने का फैसला किया है।'

बयान में आगे कहा गया, 'पीसीबी और पाकिस्तान सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। कीवी टीम के साथ सुरक्षा अधिकारी पाकिस्तान सरकार द्वारा किए गए सुरक्षा प्रबंधों से संतुष्ट हैं। पीसीबी निर्धारित मैचों को जारी रखने को तैयार है। हालांकि, पाकिस्तान और दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी आखिरी मिनट में  सीरीज के स्थगित होने से निराश होंगे।'

उधर न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि उन्हें जो सलाह मिल रही थी, उसे देखते हुए दौरे को जारी रखना संभव नहीं था।  पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी थी। न्यूजीलैंड के इस दौरे में वनडे सीरीज के मुकाबले रावलपिंडी और टी-20 सीरीज के मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने थे।

Pak-NZ वन डे सीरीज रद्द! आतंकी हमले से बाल-बाल बची कीवी टीम, पूरी बस उड़ाने की थी साजिश