Hindi News

indianarrative

PM Modi ने Neeraj Chopra को चूरमा, PV Sindhu को खिलाई आइसक्रीम

photo courtesy google

पीएम मोदी आज सुबह (16 अगस्त) टोक्‍यो ओलंपिक में हिस्‍सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से नाश्ते पर मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों संग किया हुआ अपना वादा पूरा किया। जैसे- पीएम मोदी ने बैंडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के साथ आइसक्रीम खाई। तो वहीं जेवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को चूरमा खिलाया। आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में इन भारतीय खिलाड़ियों ने पूरी मेहनत के साथ खेलकर 7 मेडल्स अपने नाम किए और एक नया इतिहास कायम किया।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: Virat Kohli को पाकिस्तान के कप्तान ने दी मात, 21 महीनों से भड़क रही 'बदले की आग'

इस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को पीएम मोदी ने 15 अगस्‍त को भारत के 75वें स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर ध्‍वाजारोहण कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से आज सुबह ब्रेकफास्ट पर मुलाकात की। इस मौके पर पीएम ने एथलेटिक्‍स में भारत को पहला ओलंपिक मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा को चूरमा खिलाया। तो वहीं पीवी सिंधु से किया हुआ अपना वादा पूरा करते हुए उनके साथ आइसक्रीम खाई।

यह भी पढ़ें- Virat Kohli पर चढ़ा Sourav Ganguly का खुमार, लॉर्ड्स में दोहाराया 19 साल पुराना इतिहास

आपको बता दें कि ओलंपिक के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने भारत की स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से वादा किया था कि मेडल के साथ वापस लौटने पर वह उन्‍हें आइसक्रीम खिलाएंगे, जो अब पूरा किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को 41 साल बाद हॉकी में ओलंपिक मेडल दिलाने की मुबारकबाद दी। इस अलावा, पीएम मोदी ने कुश्‍ती में सिल्‍वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया, ब्रॉन्‍ज मेडल जीतने वाले बजरंग पूनिया, सिल्‍वर जीतने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट मुक्‍केबाज लवलीना बोरेगोहन सहित विनेश फोगाट, सोनम मलिक, दीपक पूनिया के साथ भी समय बिताया।