टी20 वर्ल्ड का फाइनल आज दुबई में खेला जा रहा है। फाइनल में दो पड़ोसी देश आमने-सामने हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने फाइनल का सबसे अहम टॉस जीत लिया है और उम्मीद के मुताबिक कंगारू टीम पहले गेंदबाजी करेगी। टी-20 वर्ल्डकप 2021 में जो ट्रेंड देखने को मिला है, उसमें अधिकतर टॉस जीतने वाली टीम ही मैच विनर बनकर निकल रही है। करीब 44 में से 29 मैच उस टीम ने जीते है, जिसने टॉस जीता है। जहां पर फाइनल खेला जाना है, यानी दुबई के स्टेडियम की ही बात करें तो यहां खेले गए कुल 12 मैच में से 10 उस टीम ने जीते हैं, जो टॉस जीती है।
दोनों ही टीमें इस फॉर्मेट में कभी विश्व खिताब नहीं जीत पाई हैं लिहाजा इस बार टी-20 में नया वर्ल्ड चैंपियन मिलना तय है। हालांकि, मुकाबला शुरू होने से ठीक पहले दुबई में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोग बिल्डिंग से बाहर भी निकले हैं। न्यूजीलैंड की टीम पहली बार इस विश्व कप के फाइनल में पहुंची है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार। उसे 2010 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली थी। सिर्फ खिताब ही नहीं, बल्कि पुराना हिसाब भी दांव पर है। न्यूजीलैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया से मिली 2015 वनडे विश्व कप के फाइनल की हार का हिसाब इस मैच में करने का मौका है। ये दोनों ऐसी टीमें हैं, जिनको लेकर एक सप्ताह पहले तक किसी ने भी फाइनल में पहुंचने की कल्पना नहीं की थी, लेकिन दोनों ने हर उम्मीद, भविष्यवाणी, आकलन और अटकल को गलत साबित किया।
दोनों टीमें-
NZ- मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियम्सन (कप्तान), टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढी, ट्रेंट बोल्ट।
AUS- डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।