टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी को टीम का मेंटॉर बनाया गया है। वहीं रविचंद्रन अश्विन को 4 साल बाद जगह दी गई। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई-ओमान में होगा। भारतीय क्रिकेट टीम पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलेगी। 15 सदस्यीय भारतीय टीम में 6 बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर और तीन-तीन स्पिनर और तेज गेंदबाज शामिल हैं। वहीं श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है।
इस टीम में रोहित शर्मा, केएल राहुल/इशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह हैं। यहां आपको यह भी बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी टी20 मुकाबला 2016 वर्ल्ड कप में खेला गया था। कोलकाता में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में 5 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। भारतीय टीम ने हर बार जीत दर्ज की है।
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 8 टी20 मुकाबले हुए हैं जिसमें भारत ने 7 मैच जीते हैं। पाकिस्तान ने भारत को सिर्फ एक बार हराया है। पाकिस्तान को आखिरी और इकलौती जीत दिसंबर 2012 में बेंगलुरू के मैदान पर मिली थी जहां उसने टीम इंडिया को 5 विकेट से शिकस्त दी थी। वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 17 मुकाबले हुए हैं जिसमें टीम इंडिया ने 14 बार जीत हासिल की है। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ पहला टी20 मैच जीतकर पिछला रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी।