टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज हो चुका है। चार मैचों में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन रहा है। हार्दिक पांड्या बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हार्दिक पांड्या के बल्ले से न तो रन निकल पा रहे हैं और न ही वो कोई विकेट ले पा रहे हैं। जिसके चलते लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। रविवार (25 जुलाई) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया, जिसमें हार्दिक ने 12 गेंद पर 10 रन बनाए और आउट हो गए। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
क्रिकेट फैन्स ने का कहना है कि उनको मुंबई इंडियंस की जर्सी पहना दो, ताकि वो अपना बेस्ट परफॉर्मेंस तो दे पाएं। आपको बता दें कि आईपीएल में हार्दिक मुंबई इंडियंस टीम के लिए खेलते है और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम को कई मैच जिता चुके हैं। हार्दिक पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। ऐसे में एक खिलाड़ी हैं, जो हार्दिक पांड्या की जगह टी-20 वर्ल्ड कप में ले सकता है। इस खिलाड़ी का नाम दीपक चाहर हैं। दीपक चाहर ने श्रीलंका दौरे पर अपने शानदार प्रदर्शन से धूम मचा दी थी।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: मोदी सरकार करेगी बिजनेस में आपकी मदद, 10 लाख रुपए तक का देगी लोन
दीपक चाहर गेंद में जितनी तुफानी है, बल्लेबाजी में भी हवा से उतनी ही बातें करते है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उन्होंने ऐसे वक्त पर अकेले 69 रन बनाए, जब भारत को अपनी जीत असंभव लग रही थी। दीपक ने इस असंभव को संभव कर दिखाया और टीम इंडिया को जीत दिलाई। दीपक चाहर ने भारत को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच जिताने में भी अहम रोल निभाया। पहले टी-20 मैच में दीपक चाहर ने श्रीलंका की पारी के 16वें ओवर में मैच का रुख पलटा और श्रीलंका के बल्लेबाज चरित असालंका और हसारंगा को आउट कर दिया। इस ओवर में चाहर के दो विकेट से मैच का नतीजा पलट गया।