टोक्यो ओलंपिक में इस बार भारत के एथलीट से काफी उम्मीदें हैं। ऐसी ही एक खिलाड़ी हैं सीए भवानी देवी जो इस बार ओलंपिक में इतिहास रचने जा रही हैं। भवानी देवी ओलंपिक का टिकट कटाने वाली भारत की पहली तलवारबाज बनीं हैं। वो अब टोक्यो में अपने तलवार से वार पर वार करेंगी। दुनिया की 45वीं रैंकिंग वाली भवानी ने हंगरी में आयोजित फेंसिंग वर्ल्ड में एडजस्टेड ऑफिशियल रैंकिंग पद्धति के माध्यम से ओलंपिक का कोटा हासिल किया है।
आपको यह जान कर हैरानी होगी कि यह खेल उनकी पहली पसंद नहीं था बल्कि मजबूरी में उन्होंने यह खेल शुरू किया था। भवानी देवी ने स्कूल के दिनों में मजबूरी में इस खेल का चयन किया था क्योंकि उनके पास इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं था। भवानी 2004 में नये स्कूल में गयी, तो वहां खेलों के लिए सभी क्लास से छह-छह बच्चों के नाम लिये जा रहे थे। जब भवानी अपना नाम देने गयी, तो सभी खेलों में बच्चों का चयन हो चुका था। सिर्फ फेंसिंग में किसी बच्चे ने नाम नहीं लिखवाया था। भवानी ने इस नये गेम में नाम लिखवाया और ट्रेनिंग शुरू कर दी।
भवानी के पिता मंदिर के पुजारी हैं
भवानी देवी का जन्म 27 अगस्त, 1993 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था। उनके पिता एक मंदिर के पुजारी और मां गृहिणी हैं। 10 साल की उम्र से ही उन्हें इस खेल से जुड़ाव हो गया था। देवी ने अपने गृहनगर के मुरुगा धनुष्कोडी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में और फिर सेंट जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई की। भवानी देवी फिलिपींस में 2014 एशियाई चैंपियनशिप अंडर-23 श्रेणी में रजत पदक जीतनेवाली पहली भारतीय थीं। उन्होंने 2019 में सेवर इवेंट में कैनबरा में सीनियर कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतनेवाली पहली भारतीय बनकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया। वर्तमान में वो दुनिया में 45वें स्थान पर हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 36 रह चुकी है।
Tokyo Olympic में इंडिया के निशानेबाज
चेन्नई की 27 साल की यह खिलाड़ी इतिहास रचने के बाद पिछले कुछ समय से इटली में इन खेलों के लिए अभ्यास कर रही थी, जहां से वह सकारात्मक सोच के साथ टोक्यो के लिए रवाना हो गई है। भवानी ने इसके पहले कहा, ‘‘ मैंने अच्छे से अभ्यास किया है। मैं कड़ी मेहनत कर रही हूं और अपने पहले ओलंपिक खेलों के लिए अच्छी तैयारी कर रही हूं। मैंने इटली की राष्ट्रीय टीम के साथ कुछ शिविरों में भाग लिया जहाँ कुछ अन्य अंतरराष्ट्रीय तलवारबाज भी मौजूद थे। मैंने इससे पहले फ्रांस में भी अभ्यास किया है।’’
Off ✈️ Tokyo #Olympics2020.
My First Olympic Games.
1st INDIAN to Represent INDIA in Fencing at the Olympic stage.@IndiaSports@ianuragthakur @Media_SAI @mkstalin #SDAT @GoSportsVoices @ANI @PTI_News pic.twitter.com/DDvfjLFmGp— C A Bhavani Devi (@IamBhavaniDevi) July 19, 2021
भवानी ने सोमवार को इटली के हवाई अड्डे से अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि टोक्यो ओलंपिक के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ ओलंपिक एक बहुत ही खास प्रतियोगिता है और सभी एथलीटों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए हर मैच कठिन होने वाला है और कुछ भी संभव है।’’