पीवी सिंधु से इस बार के ओलंपिक में काफी उम्मीदें हैं। वो टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली इकलौती भारतीय महिला शटलर हैं। 2016 में रियो में हुए ओलंपिक वो सिल्वर मेडलिस्ट थीं। इस बार उनसे देश को गोल्ड मेडल की उम्मीद है। पीवी सिंधु इस बार गोल्ड मेडल इसलिए जीत सकती हैं क्योंकि स्पेन की उनकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी कैरोलिन मारिन इस बार चोट के कारण ओलंपिक से बाहर हो गईं है। हालांकि मेडल जीतने के लिए सिंधु ताई जू यिंग, नोजोमी ओकुहारा और अकाने यामागुची जैसे खिलाड़ियों से को हराना होगा।
पीवी की मौजूदा रैंकिंग 7 है। 2016 के रियो ओलंपिक में नौंवी सीड पीवी सिंधु ने शुरुआती चार मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इसके बाद सिंधु ने सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे गेमों में 21-19, 21-10 से शिकस्त दी। सिंधु के पास फाइनल में गोल्ड जीतने का मौका था, लेकिन वो स्पेन की कैरोलिन मारिन से फाइनल हार गईं थीं। फाइनल में मारिन ने सिंधु को 19-21, 21-12, 21-15 से मात दे दी थी। इसके बाद 2019 में सिंधु ने विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर इतिहास रच डाला था। वह विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई थीं।
Olympic Games 2021 कौन हैं C A भवानी देवी? जिन्होंने ओलंपिक में क्वालीफाई कर बदल दिया भारत का इतिहास
सिंधु कोरोना के कारण काफी समय से कोट से दूर थीं। हालांकि उन्होंने कहा है कि वो ओलंपिक के लिए तैयारी कर रही थी और वो बिलकुल तैयार हैं। भारतीय बैडमिंटन टीम के विदेशी कोच पार्क ताइ सैंग ने कहा कि पीवी सिंधु के इस साल के खराब प्रदर्शन का कारण उनका कमजोर रक्षण रहा है तथा कोविड के कारण मिले विश्राम के दिनों में उन्हें तोक्यो ओलंपिक से पहले अपनी इस कमजोरी को दूर करने में मदद मिली।
Destination Tokyo 🗼
4 Days To #Tokyo2020!
Training Session | Day 1
Catch the glimpses from @Pvsindhu1 & @saiprneeth92 first training session along with Park Tae Sang at @Tokyo2020#Cheer4India@PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik @WeAreTeamIndia @BAI_Media @PIB_India pic.twitter.com/3K7k7EQ85N
— SAIMedia (@Media_SAI) July 19, 2021
कोरोना के बाद पीवी सिंधु ने मार्च 2021 में आयोजित हुए स्विस ओपन में भाग लिया था। जहां फाइनल मुकाबले में उन्हें कैरोलिन मारिन ने 21-12, 21-15 से शिकस्त दी थी। इसके बाद ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2021 के सेमीफाइनल में सिंधु को थाइलैंड की पोर्नवापी चोचुवोंग के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पीवी सिंधु इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। लक्ष्य को पूरा करने के लिए सिंधु भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी साईं प्रणीत के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है।