भारत क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके है। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के ठीक बाद 15 अगस्त को उन्होंने संन्यास का एलान किया था। रैना इन दिनों अपनी किताब 'बिलीव: व्हाट लाइफ एंड क्रिकेट टौट मी' को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी किताब 14 जुलाई को लॉन्च की थी। सुरेश रैना ने अपने किताब के पहले चैप्टर में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बारे में लिखा। इस किताब में क्रिकेटर ने कई बातों का जिक्र किया।
किताब के मुताबिक, एक बार सचिन तेंदुलकर के साथ सुरेश रैना फ्लाइट के बिजनेस क्लास से सफर कर रहे थे। सचिन के साथ सुरेश रैना को देखकर एक एयरहोस्टेस ने उन्हें सचिन तेंदुलकर का बेटा अर्जुन समझ लिया था। मामला साल 2006 का है। सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना एक साथ फ्लाइट में सफर कर रहे थे, तभी एक एयरहोस्टेस ने आकर सचिन तेंदुलकर से उनका ऑटोग्राफ मांगा। इसके बाद एयरहोस्टेस सुरेश रैना की तरफ देखते हुए कहा- 'हाय अर्जुन, आप कैसे हैं? आपकी मां कैसी हैं?'
The title of my book #Believe is inspired by you @sachin_rt Paaji, thank you for guiding me & making me realise my potential. I have dedicated the first chapter of my book to you, hope you will enjoy reading it! Continue to shower your blessings on me! #believe pic.twitter.com/hW4hPJGT6B
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) July 28, 2021
इस पर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि दोनों अच्छे हैं, लेकिन अंजलि उनके बेटे अर्जुन से खुश नहीं है क्योंकि वो अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहा है। सचिन की बात सुन एयरहोस्टेस वहां से चली गईं, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने देखा कि कुछ लोग सुरेश रैना के साथ फोटो ले रहे हैं। जिसके बाद एयहोस्टेस को एहसास हुआ कि वो सचिन के बेटे नहीं बल्कि खुद एक क्रिकेटर हैं। एयरहोस्टेस ने अपनी गलती सुधारते हुए रैना के पास जाकर माफी मांगी।