Hindi News

indianarrative

Amazon के सीईओ Jeff Bezos कुछ ही देर में भरेंगे अंतरिक्ष के लिए उड़ान, इस मिशन में ‘भारत की बेटी’ का अहम योगदान

COURTESY- GOOGLE

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस कुछ ही देर में अपने पर्सनल रॉकेट से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगे। भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे बेजोस अपने क्रू के साथ अंतरिक्ष में उड़ान भरेंगे। बेजोस के साथ तीन अन्य लोग भी अंतरिक्ष में जा रहे है, जिसमें उनके भाई मार्क बेजोस, 82 साल की पूर्व पायलट वैली फंक और 18 साल के ओलिवर शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस यात्रा के दौरान बेजोस कुल 11 मिनट तक ही अंतरिक्ष में रहेंगे। अंतरिक्ष के लिए उड़ान बेजोस की कंपनी ब्लू ऑरिजन के 'न्यू शेपर्ड रॉकेट' के जरिए भरी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Amazon के सीईओ जेफ बेजोस 20 जुलाई को रचेंगे इतिहास, अंतरिक्ष की करेंगे सैर, जानें पूरी कहानी

इस रॉकेट को नाम 1961 के अंतरिक्ष यात्री एलन शेफर्ड से मिला। ये रॉकेट में छह यात्रियों के सुविधा है, लेकिन चार ही यात्रा कर रहे है। इसमें बड़ी खिड़कियां लगाई गई हैं ताकि यात्री प्रक्षेपण और अंतरिक्ष से पृथ्वी के नजारे बेहतर ढंग से देख सकें। धरती से करीब 80 किलोमीटर की ऊंचाई पर रॉकेट और कैप्सूल अलग-अलग हो जाएंगे। वहां से कैप्सूल धरती से 105 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष की कक्षा में पहुंचेगा। जीरो गुरुत्वाकर्षण में ये कैप्सूल 4 मिनट तक रहेगा और उसके बाद कैप्सूल की धरती पर वापसी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

जेफ बेजोस  के बारे में जानने के लिए लिंक पर करें क्लिक- https://en.wikipedia.org/wiki/Jeff_Bezos

धरती की कक्षा में आने के बाद कैप्सूल में लगे पैराशूट खुल जाएंगे और कैप्सूल की लैंडिंग टेक्सस के रेगिस्तान में होगी. इस स्पेस टूर में कुल 11 मिनट लगेंगे. इस रॉकेट को बनाने वाली टीम में इंडिया की संजल गावंडे भी शामिल है। आपको बता दें कि संजल गावंडे महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर कल्याण की रहने वाली हैं। उनका कोलसेवाडी परिसर के हनुमाननगर इलाके में जन्म हुआ और पढ़ाई-लिखाई भी यही से हुई।  स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने यूएस की मिशिगन टेक यूनिवर्सिटी में एमएस के लिए अप्लाई किया। साल 2013 में फर्स्ट डिविजन के साथ अपनी मास्टर डिग्री पूरी की। बेजोफ की इस मिशन का हिस्सा बनने पर महाराष्ट्र के लोग गर्व महसूस कर रहे है।