इस वक्त चीन से कई देशों को खतरा है। इसके आसपास के जितने भी देश हैं हर देश के क्षेत्र में चीन अपनी मौजूदगी जता रहा है। टाइवान में तो इधर बीच चीन ने अपने लड़ाकू विमान भेजने तेज कर दिए हैं। इसकी के साथ चीन इस वक्त एक विशाल एयरक्राफ्ट कैरियर बना रहा है और माना जा रहा है कि ड्रैगन तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।
यह भी पढ़ें- शांति नहीं Taiwan से जंग चाहता है ड्रैगन, चीन के इतिहास में नहीं हुआ था ऐसा
नई सैटेलाइट तस्वीरें से जानकारी मिली है कि चीन का नया एयरक्राफ्ट कैरियर लॉन्च होने के लिए तैयार है। इसे बीजिंग की अमेरिका पर हावी होने वाली योजना के तहत लॉन्च किया जाने वाला है. इस तस्वीरों को सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड एंटरनेशनल स्टडीज दुवारा लिया गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि शंघाई शिपयार्ड में नए टाइप 0003 कैरियर को तैयार किया जा रहा है।
इन तस्वीरों से ये तो स्पष्ट रूप से जाहिर होता है कि चीन एक विध्वंसक जहाज बना रहा है। हालांकि अभी इसका कंस्ट्रक्शन किया जा रहा है। लेकिन ये इस बात को भी दिखाता है कि चीन दुनिया की सोच से पहले ही इस एयरक्राफ्ट कैरियर को लॉन्च कर सकता है। तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, इसका लगभग काम पूरा हो गया है। फ्लाइट डेट और कंट्रोल-टॉर का काम पूरा हो चुका है। यह भी जानकारी सामने आई है कि, एयरक्राफ्ट कैरियर में तीन विशाल कैटापोल्ट भी हैं, जिनके जरिए विमान हवा में लॉन्च कर सके।
यह भी पढ़ें- अब इन दो देशों के बीच जंग रोकना मुश्किल! सीमा पर तैनात हुए 90 हजार सैनिक
यह भी दावा किया जा रहा है कि, एयरक्राफ्ट कैरियर को डेक के बीच में ट्रांसफर करने के लिए हथियार, रडार और लिफ्ट जैसे कुछ उपकरणों पर काम पूरा हो चुका है। माना जा रहा है कि, टाइप 003 कैरियर लगभग तीन से छह महीनों में लॉन्च हो जाएगा। यह चीन का तीसरा एयरक्राफ्ट कैरियर है, इससे पहले के कैरियर लिओनिंग (टाइप 001) और शेडोंग (टाइब 002) थे। शीत युद्ध के दौर में सोवियत यूनियन द्वारा इसका निर्माण किया गया था और चीन ने इसका इस्तेमाल अपने कैरियर स्ट्राइक ग्रुप टीमों को ट्रेंड करने के लिए किया। रिपोर्ट की माने तो, टाइप 003 के आंतरिक कार्यों को सितंबर और अक्टूबर के महीनों के बीच पूरा किया गया है।