Hindi News

indianarrative

अगर ऑस्ट्रेलिया-अमेरिका Taiwan को बचाने आए तो ड्रैगन से करना होगा महायुद्ध- चीने ने दी चेतावनी

Taiwan को बचाने आए ऑस्ट्रेलिया-अमेरिका तो होगा महायुद्ध

इधर बिच दूसरे देशों के जमीनों को हथियाने की भूख ड्रैगन की कुछ ज्यादे ही बढ़ गई है, चीन से लगती जितनी भी देशों के सीमाएं है हर देश उससे परेशाना है और ताइवान को हथियाने की दिलचस्पी इधर बीच ड्रैगन की कुछ ज्यादे बी बढ़ गई है। चीन लगातार ताइवान पर दबान बना रहा है। ताइवान के क्षेत्र में ड्रैगन लगातार अपने लड़ाकु विमान भेज कर धमका रहा है। ताइवान को लेकर अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया अपना रुख साफ कर चुके हैं कि इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी इनकी है और इन्हीं दोनों देशों के चीन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वो गर ताइवान को बचाने आए तो महायुद्ध होगा।

यह भी पढ़ें- अमेरिका को भी आंख दिखा रहा है ड्रैगन

एक पूर्व चीनी अधिकारी ने अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया को महायुद्ध की धमकी देते हुए कहा कि, अगर ताइवान के साथ सैन्य संघर्ष के दौरान इसके लोकतांत्रिक सहयोगी ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका इसकी रक्षा के लिए आगे आए तो महायुद्ध छिड़ जाएगी। चीनी अधिकारी विक्टर गाओ ने ये बात कही वो एक समय कम्युनिस्ट नेता देंग शियाओपिंग के अनुवादक के तौर पर काम करते थे और अब चीनी सरकार के लिए एक माउथपीस बन चुके बैं और पश्चिमी देशों को ताइवान पर कब्जा करने के चीन के इरादे से खुद को दूर रखने की चेतावनी दी है।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का कहना है कि, यदि जरूरत पड़ी तो सैन्य बल का इस्तेमाल करके 2027 तक ताइवान पर कब्जा कर लेगा। अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले महीने प्रतिबद्धता जताई थी कि अगर द्वीप को जीतने की कोई कोशिश की गई तो अमेरिकी सैनिक चीन के रास्ते में खड़े होंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री पीटर डटन ने भी कहा है कि, अगर ताइवान पर हमला होता है तो, ऐसे आलात में ऑस्ट्रेलियाई सैनिक अमेरिका का समर्थन करेंगे। जिसके बाद विक्टर गाओ ने गुस्से में आकर कहा कि, जो लोग एककीकरण को रोकना चाहते हैं, वे असफल होकर बर्बाद हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें- दूसरे देशों संग रिश्ते बिगाड़ रहा ड्रैगन

इसके आगे कहा कि, यदि ऑस्ट्रेलिया चीन की मुख्य भूमि और चीन के ताइवान के बीच पुनर्मिलन के लिए चीन के मिशन में अमेरिकी सैनिकों के साथ मिलकर लड़ने के लिए जाता है, तो आप सबसे बुरी चीज के बारे में बात कर रहे हैं। आप अक्सर ऐसी चीजें सपने में ही देखते हैं और वो चीज है, चीन और अमेरिका के बीच युद्ध। उन्होंने कहा, ये युद्ध आपके हाथों से निकल जाएगा और जल्द ही महायुद्ध में तब्दील हो जाएगा।