भारत में कोरोना की दूसरी लहर अपने ढलान पर है। कोरोना के केस कम आ रहे है। वहीं यूरोप में कोरोना की दूसरी लहर पहले ही आकर चली गई है। लेकिन अब एक नए वैरिएंट ने पूरे यूरोप में हड़कंप मचा दिया है। ये नया वैरिएंट नेपाल में मिला है। इस वैरिएंट से यूरोप के लोग डरे हुए हैं। वैज्ञानिकों ने यह भी आशंका जाहिर की है कि नया वैरिएंट वैक्सीन को भी चकमा दे सकता है। यह वैरिएंट पुर्तगाल में मिला है।
हालांकि, ब्रिटेन सरकार के साइंटिफिक एडवाइजरी ग्रुप फॉर इमरजेंसी यानी SAGE के एक सदस्य का कहना है कि वैरिएंट को लेकर अचानक से चिंतित होने की जरूरत नहीं है। पहले से ही वायरस के हजारों वैरिएंट मौजूद है। यह एक ऐसा वायरस है जो हमेशा बदलता रहता है। यह रिपोर्ट ऐसे वक्त में आई है जब ब्रितानी पीएम बोरिस जॉनसन पहले ही यह चेतावनी दे चुके हैं कि कोरोना को नियंत्रित करने के लिए उन्हें किसी भी देश को ट्रैवल की ग्रीन लिस्ट से हटाने में जरा भी संकोच नहीं होगा।
शनिवार को वियतनाम ने बताया कि उन्हें कोरोना का एक बेहद खतरनाक वैरिएंट मिला है। इस वैरिएंट में भारत और यूके में मिले स्ट्रेन शामिल हैं, जो कि तेजी से हवा में फैलते हैं।