Hindi News

indianarrative

Covid Vaccine Offer: कोरोना वैक्सीन लगवाओ और 10 लाख रुपए ले जाओ !

photo courtesy Google

कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। दूसरी लहर का विकराल रूप चार गुना तेजी से हर घर में दस्तक दे रहा है। इस वायरस से लड़ने के लिए दुनिया भर में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। कुछ लोग वैक्सीन लेने से डर रहे है। लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कई तरीके अजमाए जा रहे है। अमेरिका में तो ऐलान तक कर दिया गया है कि कोरोना की दो डोज लेने के बाद लोग मास्क के बिना घूम सकते है। इसके अलावा, फ्री बेसबॉल गेम्स की टिकटें, बीयर, फ्रेंच फ्राइज जैसे चीजें वैक्सीन लगवाने के बदले उपलब्ध करायी जा रही है।

यह भी पढ़ें- अमेरिका से आई आवाज, दो डोज के बाद नो मास्क!

अमेरिका के ओहायो शहर में कोविड वैक्सीन लगवाने पर लोगों को 10 लाख रूपए तक जीतने का मौका दिया जा रहा है। ओहायो शहर के गर्वनर माइक ड्वीन ने अपने ट्वीट के जरिए ऐलान किया और लिखा कि 26 मई से वो कोरोना वायरस रिलीफ फंड्स में से लॉटरी की घोषणा करने जा रहे है। इस लॉटरी के लिए वो सभी लोग योग्य होंगे जिन्होंने कम से कम एक बार कोरोना वैक्सीन लगवाई है। इस लॉटरी का ड्रॉ हर हफ्ते बुधवार को निकाला जाएगा और ये लॉटरी अगले 5 हफ्तों तक चलेगी। हर लॉटरी के विजेता को 10 लाख का ईनाम दिया जाएगा। इस तरह कोरोना रिलीफ फंड्स से 50 लाख दिए जाएंगे।

इससे पहले बाकी राज्यों और स्थानीय सरकारों ने लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए आर्थिक तौर पर मदद की घोषणा की थी। वेस्ट वर्जीनिया के गर्वनर जिम जस्टिस ने पिछले महीने ही ऐलान किया था कि 35 साल से कम उम्र के लोग अगर वैक्सीन लगवाते है तो उन्हें 100 डॉलर्स का सेविंग्स बॉन्ड दिया किया जाएगा। इसके अलावा जॉर्जिया शहर के प्रशासन ने इस साल जनवरी महीने में घोषणा की थी कि शहर के लोग अगर एक बार भी कोरोना वैक्सीन लगवाते हैं तो वे वॉलमार्ट के 200 डॉलर्स के गिफ्ट कार्ड्स के लिए अप्लाई कर सकते है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक अमेरिका में 154 मिलियन लोग वैक्सीन लगवा चुके है यानी अमेरिका की आबादी का 54 प्रतिशत हिस्सा कम से कम एक बार वैक्सीन ले चुका है।