Hindi News

indianarrative

यहां आई Covid-19 की 5वीं लहर- Delta के बाद अब Omicron मचा रहा तबाई!

दुनिया का वो देश जहां कोरोना की आई 5वीं लहर

कोरोना महामारी की पहली और दुसरी लहर ने दुनिया भर के देशों में जमकर तबाही मचाई। संक्रमण के कारण अस्पतालों में बेड की किल्लतें देखने को मिली। वहीं, दूसरी लहर में तो कोरोना ने लंग्स पर वार करना शुरू किया जिसके बाद लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। ऐसे में अस्पतालों में ऑक्सन की कमी के चलते न जाने कितने लोगों ने जान गंवा दी। दूसरी लहर के लिए सबसे ज्यादा कोरना का डेल्टा वेरिएंट जिम्मेदार रहा। कई देश तो ऐसे हैं जहां पर तीसरी और चौथी लहर तक आकर चली गई है। और इस वक्त एक ऐसा देश है जहां पर कोरोना की पांचवी लहर आई है।

यह भी पढ़ें- दूसरी लहर से भी ज्यादा बदतर हो सकती है हालात! अमेरिका में Covid-19 के नए वेरिएंट का ज्यादा खतरा- रिपोर्ट

दरअसल, हम बात कर रहें है इजरायल की जहां पर कोरोना की पांचवी लहर आ गई है। और देश के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने अपने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह ओमीक्रॉन के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर अपने बच्चों का टीकाकरण कराएं। उन्होंने कहा कि, नए वेरिएंट का कुछ हद तक श्रेय अधिकतर देशों से यात्रियों का प्रवेश प्रतिबंधित करने के शुरुआती कदमों को जाता है, लेकिन मामले बढ़ने में देर नहीं लगेगी। उन्होंने कहा,  'पांचवी लहर शुरू हो गई है।' उनका कहना है कि यह बहुत जरूरी है कि माता-पिता अपने बच्चों का टीकाकरण कराएं। बता दें कि, इजरायल में पिछले महीने पांच साल से 12 साल तक के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया था। लेकिन प्राधिकारियों का कहना है कि इस आयुवर्ग में टीकाकरण की दर निराशाजनक रूप से कम है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, बच्चों को वैक्सीन लगाना सुरक्षित है और टीकाकरण कराना माता-पिता की जिम्मेदारी है। जिन माता-पिता ने तीनों डोज ले ली हैं, उन्हें अपने बच्चों को भी सुरक्षित करने की आवश्यकता है। बता दें कि, इजरायल में इस वक्त देश की कुल 93 लाख आबादी में से 41 लाख से अधिक लोगों को टीका लग चुका है।

यह भी पढ़ें- Joe Biden ने लोगों की दी नए वेरिएंट को लेकर चेतावनी, बोलें- वैक्सीन नहीं लेने पर गंभीर हो सकता है मामला

अमीक्रॉन के इजरायल में 134 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद इसके संक्रमण को रोकने के लिए पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय सीमाएं बंद कर दी गई थी। इसके साथ ही अन्य देशों के नागरिकों को इजरायल में प्रवेश की अनुमति नहीं है और विदेशों से आने वाले इजराइलियों के लिए क्वारंटीन में रहना अनिवार्य है। इजरायल ने दुनिया के उन देशों को जहां पर कोरोना के ज्यादे मामले आए हैं उन्हें, रेड जोन में रखा है। साथ ही अमेरिका और कनाडा को भी इस सूची में शामिल करने जल्द ही किया जा सकता है।