Hindi News

indianarrative

China की दादागिरी पर भारत कसेगा लगाम, PM Modi ने किया बड़ा ऐलान

China की दादागिरी पर भारत कसेगा लगाम, PM Modi ने किया बड़ा ऐलान (Getty Images)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जापान के हिरोशिमा में चल रही जी-7 देशों की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। हिरोशिमा में शनिवार (20 मई) के दिन भारत के पीएम का जलवा दिखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की दुनिया के 6 से ज्यादा बड़े देशों के साथ द्विपक्षीय मुलाकातें हुईं। इसके साथ ही उन्होंने जी-20 और क्वाड (QUAD) को लेकर भी चर्चा की।पीएम मोदी ने बताया कि अगले साल क्वाड की मेजबानी भारत कर रहा है। क्वाड को लेकर एक चर्चा चल रही है कि अगले साल 26 जनवरी को भारत के सलामी मंच पर क्वाड देशों के नेता भारत के मंच पर नजर आ सकते हैं। विशेषज्ञों ने इसे बहुत ही महत्वपूर्ण बताया है।

इसका होगा बड़ा असर

रक्षा विशेषज्ञ मेजर जनरल (रिटायर्ड) अश्विनी सिवाच ने एबीपी न्यूज के एक शो में चर्चा के दौरान कहा इसका बड़ा असर होगा। उन्होंने कहा कि जैसे जी-20 की मेजबानी के दौरान भारत ने दुनिया के देशों को भारत को दिखाया है और उनके विचारों को बदला है। ऐसे ही क्वाड की अध्यक्षता आएगी तो भारत एक पीसमेकर का काम करेगा। भारत चारों देशों को लेकर ये दिखाने की कोशिश करेगा कि किस तरह से पूरी दुनिया शांति की ओर जा सकती है।

चीन की दादागिरी पर भारत कसेगा लगाम

उन्होंने कहा कि चीन की दादागिरी इस क्षेत्र के लिए खतरा है। अगर इस इलाके में शांति चाहिए, विकास चाहिए, इंडोनेशिया, फिलीपींस, मलेशिया, ब्रूनेई जैसे छोटे-छोटे देश चीन से परेशान है, वो एक ही तरीके से हल हो सकता है, वो तरीका है मिल बैठकर बातचीत से हल करने का है।

यह भी पढ़ें: Pakistan का China काम का नहीं, सिर्फ़ फ़ायदा का गहरा दोस्त

सिवाच ने कहा, भारत ने एक संदेश दिया है कि शांति आनी चाहिए और यह डायलॉग और डिप्लोमेसी से आनी चाहिए। क्वाड में भी भारत चीन की दादागिरी के खिलाफ है। भारत सिर्फ चीन के लिए ही नहीं है, वह डिजास्टर मैनेजमेंट, क्लाइमेट चेंज की भी बात कर रहा है और इस तरह से भारत ने क्वाड में काफी बदलाव किया है।