Hindi News

indianarrative

सीमा से बाहर आसमान में गरजा ‘Indian Rafale’, चीन-पाक की की गुम हुई हेकड़ी

सीमा से बाहर आसमान में गरजा 'Indian Rafale'

भारतीय सेना में सबसे ताक़तवर फाइटर जेट राफेल (Indian Rafale) है। राफेल को भारत सरकार ने फ़्रांस से खरीदा है और इस समय भारतीय वायुसेना (Indian Rafale) के बेड़े में 36 राफेल जेट हैं। वायुसेना में शामिल होने के बाद राफेल (Indian Rafale) 26 जनवरी की कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड में भी अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर चुका है। वहीं अब पहली बार यह देश की सीमा से बाहर किसी अन्य देश की वायुसीमा में उड़ान भर रहा है।

दरअसल फ़्रांस में एक युद्धाभ्यास हो रहा है। इस युद्धाभ्यास में दुनियाभर के कई देशों की वायुसेना हिस्सा ले रही हैं। इस युद्धाभ्यास का मकसद एक दूसरे के साथ एक-दूसरे की कार्य प्रणालियों को समझना और सेनाओं की कार्यशैली को समृद्ध करना है। भारतीय वायुसेना के अलावा इस युद्धाभ्यास में NATO के सदस्य देश जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, ब्रिटेन, स्पेन और अमेरिका की वायुसेना हिस्सा ले रही हैं।

यह भी पढ़ें: जानिए Rafale Fighter Jet की ताक़त ,क्यों हैं दुनियाभर में इसकी डिमांड?