भारतीय सेना में सबसे ताक़तवर फाइटर जेट राफेल (Indian Rafale) है। राफेल को भारत सरकार ने फ़्रांस से खरीदा है और इस समय भारतीय वायुसेना (Indian Rafale) के बेड़े में 36 राफेल जेट हैं। वायुसेना में शामिल होने के बाद राफेल (Indian Rafale) 26 जनवरी की कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड में भी अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर चुका है। वहीं अब पहली बार यह देश की सीमा से बाहर किसी अन्य देश की वायुसीमा में उड़ान भर रहा है।
#ExerciseOrion 23
After a brief halt in Egypt, the IAF contingent reached the Mont-de-Marsan airbase, France.Commencing tomorrow, the exercise will see the IAF engage in realistic combat scenarios with the other participating Air Forces. #DiplomatsInFlightSuits
📸- Cpl A Mitra pic.twitter.com/3Mo6VQ5cMy— Indian Air Force (@IAF_MCC) April 16, 2023
दरअसल फ़्रांस में एक युद्धाभ्यास हो रहा है। इस युद्धाभ्यास में दुनियाभर के कई देशों की वायुसेना हिस्सा ले रही हैं। इस युद्धाभ्यास का मकसद एक दूसरे के साथ एक-दूसरे की कार्य प्रणालियों को समझना और सेनाओं की कार्यशैली को समृद्ध करना है। भारतीय वायुसेना के अलावा इस युद्धाभ्यास में NATO के सदस्य देश जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, ब्रिटेन, स्पेन और अमेरिका की वायुसेना हिस्सा ले रही हैं।
यह भी पढ़ें: जानिए Rafale Fighter Jet की ताक़त ,क्यों हैं दुनियाभर में इसकी डिमांड?