Hindi News

indianarrative

Russia-Ukraine जैसे इन देशों के हालात- एक दूसरे पर परमाणु हमले तक करने के लिए हैं तैयार!

ठीक नहीं है दुनिया के हालात,रूस-यूक्रेन जैसी इन देशों के स्थिती

दुनिया में इस वक्त यह कहना कि सबकुछ ठीक है यह सही नहीं होगा। क्योंकि जहां एक ओर दुनिया कोरोना महामारी से परेशान है तो वहीं कई देशों के बीच युद्ध की स्थिति बनी हुई है। चीन-ताइवान और रूस-यूक्रेन के बाद इजरायल और ईरान भी एक दूसरे से जंग की तैयारी कर रहे हैं। और खबरों की माने तो इजरायल पर हमले के लिए ईरान ने पूरी रणनीति तैयार कर ली है। इन दोनों देशों के बीच परमाणु हथियारों को लेकर तनाव चरम पर है।

यह भी पढ़ें- फिर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहा तालिबान- एक ओर अमेरिका से मदद मांग रहा और दूसरी ओर अपनी अकड़ दिखा रहा है!

खबरों की माने तो कहा जा रहा है कि, अगर ईरान परमाणु कार्यक्रम पर रोक और उन चरमपंथियों की मदद करना बंद नहीं किया जो इजरायल के खिलाफ काम कर रहे हैं, तो इजरायल उसपर जल्द ही हमला कर सकता है। ईरान के दैनिक अखबार तेहरान टाइम्स ने इजरायल के रक्षा मंत्री के हमले वाले बयान पर पलटवार करते हुए इजरायल का एक नक्शा प्रकाशित किया है। जिसमें हमले के संभावित लक्ष्य दिखाए गए हैं। अब ऐसा माना जा रहा है कि इस नक्शे के कारण एक बार फिर दोनों देशों के बीच विवाद और अधिक बढ़ जाएगा।

तेहरान टाइम्स ने कहा है कि इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने अगले साल बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास करने की पुष्टि की है। इससे पता चलता है कि इजरायली सेना ईरान पर हमला करने के लिए कितनी उत्सुक है। इसके आगे अखबार ने कहा है कि, इजरायल को हाल ही में तेहरान के रक्षा क्षेत्र में जो प्रगति हासिल की है, उसे याद दिलाने की जरूरत नहीं है। अखबार ने ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खामनेई की 2013 की चेतावनी को भी दोहराया। जिसमें खामनेई ने इजरायल को चेतावनी दी थी कि ईरान पर हमले के गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

खामनेई ने कहा है कि, कई बार यहूदी शासन के नेता हमें धमकाते हैं, वे सैन्य रूप से हमला करने की धमकी दे रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वे जानते हैं, अगर वो गलती करते हैं तो ईरान को तेल अविव और हैफा को नष्ट कर देना चाहिए। वहीं, इरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख मोहम्मद इस्लामी भी अपने परमाणु संयंत्रों पर संभावित हमले की खबरों के चलते इजरायल को चेतावनी दे चुके हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि, इजरायल को पहले खुद को आइने में देखना चाहिए और हमें धमकी देने से पहले खुद की क्षमताओं को परखना चाहिए।

यह भी पढ़ें- ड्रैगन की हरकतों पर Aliens रख रहे नजर! दक्षिण चीन सागर में दिखा UFO का बेड़ा

बता दें कि, खबरों में दावा किया जा रहा है कि, इजरायल ने ईरान के परमाणु संयंत्रों पर हमले की तैयारी के लिए 1.5 अरब डॉलर की फंडिंग को मंजूरी दी है। बजट का इस्तेमाल लड़ाकू विमानों के लिए हथियार बनाने और खुफिया जानकारी जुटाने के साथ ही भूमिगत हथियार केंद्रों पर हमले के लिए किया जाएगा।