अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस कुछ ही देर में अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगे। अंतरिक्ष यात्रा कर इतिहास रचने वाले जेफ बेजोस का जीवन काफी संघर्ष से भरा रहा है। आज वो, जो लग्जरी लाइफ जीते है, कभी वो रेस्टोरेंट में टेबल साफ करने का काम करते थे। जेफ बेजोस का जन्म 13 जनवरी 1964 को न्यू मेक्सिको के अल्बुबर्क में हुआ। जेफ की मां जैकलिन जोगेर्सन को उन्हें टीचर की नौकरी से सिर्फ इसलिए निकाल दिया गया, क्योंकि वो प्रेग्नेंट थी। जेफ के जन्म के एक साल बाद ही उनके पैरेंट्स अलग हो गए।
साल 1968 में मां जैकलिन ने माइक बेजोस से शादी कर ली। माइक बेजोस ने जेफ को स्वीकार करते हुए उन्हें अपना नाम दिया और इस तरह उनका नाम 'जेफ बेजोस' हुआ। जेफ बेजोस को बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई का शौक था। उन्हें साइंस काफी पसंद थी। बेजोस ने महज 16 साल की उम्र से ही काम करना शुरु कर दिया था। उन्होंने पहली नौकरी मैक्डोनाल्ड में की थी, जहां उन्हें सफाई का काम मिला। साल 1986 में जेफ ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। इसके बाद वो एक प्राइवेट नौकरी करने लगे।
Our astronauts have completed training and are a go for launch. #NSFirstHumanFlight pic.twitter.com/rzkQgqVaB6
— Blue Origin (@blueorigin) July 19, 2021
जेफ बेजोस 1994 में अमेजन डॉट कॉम की शुरुआत की। अमेजन की शुरुआत उन्होंने गैराज में तीन कम्प्यूटरों से की थी। उनकी वेबसाइट ऑनलाइन बुकस्टोर के रूप में शुरू हुई थी, लेकिन बाद में यहां डीवीडी, सॉफ्टवेर, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े सभी बिकने लगे। आज अमेजन पर 'ए' से 'जेड' तक सामान मिल जाता है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 203 अरब डॉलर है और वे दुनिया के सबसे रईस शख्स हैं। 2018, 2019 और 2020 में बिल गेट्स की नेटवर्थ 6.12 लाख करोड़ रुपये, 6.79 लाख करोड़ रुपये और 8.58 लाख करोड़ रुपये थी।
#NewShepard is go for launch on July 20 for #NSFirstHumanFlight. This is the 16th flight and first with astronauts on board. Watch live at https://t.co/7Y4TherpLr. Coverage starts at 6:30 am CDT / 11:30 UTC. pic.twitter.com/hYv68UlCqm
— Blue Origin (@blueorigin) July 12, 2021
जेफ बेजोस की एयरोस्पेस कंपनी 'ब्लू ओरिजन' अंतरिक्ष की यात्रा की शुरुआत करने वाले है। भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे बेजोस अपने क्रू के साथ अंतरिक्ष में उड़ान भरेंगे। बेजोस के साथ तीन अन्य लोग भी अंतरिक्ष में जा रहे है, जिसमें उनके भाई मार्क बेजोस, 82 साल की पूर्व पायलट वैली फंक और 18 साल के ओलिवर शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस यात्रा के दौरान बेजोस कुल 11 मिनट तक ही अंतरिक्ष में रहेंगे। अंतरिक्ष के लिए उड़ान बेजोस की कंपनी ब्लू ऑरिजन के 'न्यू शेपर्ड रॉकेट' के जरिए भरी जाएगी।