कुवैत में एक प्रमुख तेल रिफाइनरी में आग लग गई है जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में तेज लपटे और चारो ओर धुंआ-धुंआ नजर आ रहा है। इसकी चपेट में आने से कुछ मजदूर घायल हो गए हैं। जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुवैत के घरेलू बाजार में मुख्य रूप से गैसोलीन और डीजल की आपूर्ति करने के लिए रिफाइनरी एक दिन में 25,000 बैरल तेल का शोधन करती है। हाल के दिनों में उत्सर्जन कम करने और एक दिन में 3,46,000 बैरल तेल का शोधन करने योग्य बनाने के लिए रिफाइनरी का विस्तार किया गया था
कुवैत की नेशनल पेट्रोलियम कंपनी के अनुसार कुवैत की फारस की खाड़ी के उत्तर में सऊदी अरब से लगती सीमा के इलाके में स्थित मीना अल-अहमदी तेल रिफाइनरी में आग लगने से बिजली की आपूर्ति या तेल निर्यात प्रभावित नहीं हुआ। तेल उत्पाद से सल्फर अलग करने वाली रिफाइनरी की इकाई में दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। कुवैत के तटीय फहील जिले के निवासियों ने एक भयानक विस्फोट की आवाज सुनने की जानकारी दी। सोशल मीडिया पर इस आग की एक वीडियो सामने आई है।
Kuwaiti media reported a fire in a Kuwaiti port
Kuwait Petrochemical Company announces that the fire occurred in the sulfur separation section of Bandar Al-Ahmadi oil refinery#BREAKING#Kuwait pic.twitter.com/HcQGTK7f12
— Furkan (@Furkan38276857) October 18, 2021
बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब पहली बार कुवैत की इस तेल रिफाइनरी में आगल लगी है, इससे पहले जून 2000 में मीना अल-अहमदी रिफाइनरी में गैस लीक की वजह से काफी बड़ा धमाका गुआ था। इस धमाके में रिफाइनरी में काफी नुकसान हुए था और दक्षिण कस्बा पूरी तरह से हिल उठा था। इस धमाके के चलते तेल रिफाइन करने का काम भी बंद करना पड़ा था जिसके बाद निर्यात में गिरावट आई थी। इसके बाद 2008 में इसी रिफाइनरी में फिर ऐसा ही एक हादसा हुआ था हालांकि, इस दौरान आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।
यह भी पढ़ें- Taliban के हाथ से फिसल रहा अफगानिस्तान! IS ने दी खुली धमकी- जहां दिखे वहीं मार देंगे
गौर करने वाली बात यह है कि, अल-अहमदी रिफाइनरी 10.5 वर्ग किलोमीटर में फैली है और इसमें 1949 में काम शुरू हुआ था। देश की सरकार पेट्रोल कंपनी के अंतर्गत आने वाली ये तीन सबसे बड़ी रिफाइनरियों में से एक है। तेल संपन्न कुवैत हर दिन 24 लाख बैरल तेल का उत्पादन करता है।