Hindi News

indianarrative

Taliban के खिलाफ खड़े हुए पंजशीर के 2 लाख लोग, 300 लड़ाकों को किया ढेर, जुनून देख बंदूकों ने भी मत्था दिया टेक

photo courtesy google

अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट और पंजशीर घाटी को छोड़कर तालिबानियों का हर जगह कब्जा हैं, इसलिए अब तालिबान की नजर पंजशीर पर है। जिसके चलते तालिबान के लड़ाको ने पंजशीर पर हमला बोला, लेकिन ये हमला उन्हीं पर उल्टा पड़ा। सूत्रों के मुताबिक, पंजशीर के लड़ाकों ने तालिबान पर रास्ते में घात लगाकर हमला किया। इस हमले में तालिबान के 300 लड़ाकों को मार गिराया गया। आपको बता दें कि तालिबान ने अफगानिस्तान के 33 प्रांतों पर कब्जा किया हुआ हैं, सिर्फ एक पंजशीर प्रांत ही ऐसा है, जहां तालिबान की सत्ता नहीं है।

यह भी पढ़े- आज से चार दिन बाद इन तीन राशियों की खुलेगी किस्मत, छप्पड़फाड़ बरसेगा पैसा, बिजनेस में होगा मोटा मुनाफा

पंजशीर से सटे बगलान प्रांत के अंदराब जिले में बीती रात बड़ी तादाद में तालिबानी लड़ाकों ने हमला कर दिया, जिसमें 300 तालिबान लड़ाके मारे गए। पंजशीर के लोगों का कहना है कि वे तालिबानी ताकतों के खिलाफ डटकर मुकाबला करेंगे। यहां के लोगों को तालिबान से खौफ नहीं है। पंजशीर घाटी की आबादी महज 2 लाख है। काबुल के उत्तर में यह इलाका महज 150 किलोमीटर दूर है। पंजशीर में अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद और खुद को अफगानिस्तान का केयरटेकर राष्ट्रपति घोषित कर चुके अमरुल्लाह सालेह तालिबान को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

Vastu Tips: बच्चों का पढ़ाई से हट रहा मन, स्वभाव में आ रहा चिड़चिड़ापन तो तुरंत करें ये बड़ा बदलाव

इकलौता प्रांत पंजशीर ही है, जहां तालिबान के खिलाफ नया नेतृत्व बन रहा है, जो तालिबान की सत्ता को मानने से इनकार कर रहा है। अहमद मसूद के पिता अहमद शाह मसूद भी तालिबान से हमेशा लड़ते रहे हैं। निर्वासित अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी की सरकार में रक्षा मंत्री, जनरल बिस्मिल्लाह मोहम्मदी ने ऐलान किया है कि वे पंजशीर की सुरक्षा करते रहेंगे। उन्होंने कहा है कि पंजशीर घाटी तालिबानी ताकतों का विरोध लगातार करती रहेगी। घाटी में जंग जारी रहेगी। बानू के पूर्व पुलिस प्रमुख असदुल्ला ने कहा- 'ऊपर वाले और मुजाहिदीन के समर्थन से, तीन जिलों को मुक्त किया गया है। हम अब खिनजान जिले की ओर बढ़ रहे हैं। जल्द ही बगलान प्रांत को साफ कर देंगे।'