Hindi News

indianarrative

अमेरिका में नये खुलासे से हाहाकार, Joe Biden के घर से मिलते जा रहे US टॉप सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स

Joe Biden Top Secret Documents

Joe Biden Top Secret Documents: अमेरिका के कई राष्ट्रपति ऐसे रह चुके हैं जो अपने कार्यकाल के दौरान यूएस के कई टॉप सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स को अपने घर पर रखते हुए पकड़े गये हैं। पिछले साल पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घर से कई टॉप सीक्रेट दस्तावेज मिले थे। अब एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden Top Secret Documents) के घर से टॉप सिक्रेट डॉक्यूमेंट्स मिलते जा रहे हैं। जो बाइडन के वकीलों को डेलावेयर के विलमिंगटन में स्थित उनके घर से पहले बताई गई संख्या से ज्यादा गोपनीय दस्तावेज मिले हैं। व्हाइट हाउस के वकील रिचर्ड सॉबर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, बाइडन (Joe Biden Top Secret Documents) के निजी पुस्तकालय की तलाशी के दौरान गोपनीय दस्तावेंजों के कुल छह पन्ने मिले। व्हाइट हाउस ने पहले बताया था कि, वहां से सिर्फ एक पन्ना बरामद हुआ है। लेकिन, अब इससे अधिक दस्तावेज मिले हैं।

पहले भी मिल चुके हैं बाइडन के घर से दस्तावेज
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि, इससे पहले दिसंबर में बाइडन के गैराज और नवंबर में वाशिंगटन स्थित उनके पूर्व दफ्तर ‘पेन बाइडन सेंटर’ से भी दस्तावेज़ मिले थे, जो उनके उपराष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान के थे। व्हाइट हाउस के वकील रिचर्ड सॉबर ने शनिवार को बयान में कहा कि बाइडन के निजी वकीलों ने सुरक्षा अनुमति न होने के कारण बुधवार शाम को एक पन्ना मिलने के बाद उनकी तलाशी को रुकवा दिया था। सॉबर को शेष सामग्री बृहस्पतिवार को मिली, जब वह न्याय विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि उनके साथ मौजूद विभाग के अधिकारियों ने दस्तावेजों को ‘फौरन’ जब्त कर लिया।

डोनाल्ड ट्रंप भी रख चुके हैं सीक्रेट दस्तावेज
जो बाइडन के अलावा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भी घर से अमेरिकी टॉप सिक्रेट डॉक्यूमेंट्स बरामद हो चुके हैं। सितंबर 2022 में डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित घर से भी टॉप सीक्रेट दस्तावेज मिले थे। इसमें विदेशी सरकार की परमाणु क्षमता के अलावा सैन्य सुरक्षा की जानकारी वाला एक दस्तावेज भी शामिल था। हालांकि, उस देश के नाम का खुलासा नहीं किया गया था। अदालत में दिए गए एफबीआई के हलफनामे के अनुसार, छापेमारी के दौरान ट्रंप के घर से 11000 से अधिक सरकारी दस्तावेज बरामद किए गए थे। इसमें कई तो विदेशों में हुए टॉप सीक्रेट ऑपरेशन से जुड़े हुए दस्तावेज भी थे।

यह भी पढ़ें- बिलावल भुट्टो की फिसली जुबान की सजा शरीफ को देंगे Xi Jinping- ड्रैगन छोड़ेगा नहीं!