Hindi News

indianarrative

गुलाम कश्मीर POK में इमरान खान के मंत्री गंदापुर का ‘गंदा काम’, गुलाम कश्मीरियों ने फेंके सड़े हुए अंडे, दूर तक खदेड़ा

POK से खदेड़ा गया इमरान खान का मंत्री

पाकिस्तान में इमरान सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा है। पाकिस्तानी आवाम इमरान खान के मंत्री को देखना नहीं चाहते हैं। ऐसा ही एक घटना POK में देखने को मिला जब चुनाव प्रचार के दौरान मंत्री को लोगों ने घेर लिया। हालात इतने खराब हो गए कि मंत्री साहेब को जाने बचाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी।

गुलाम कश्मीर (पीओके) में पाकिस्तान की इमरान सरकार के मंत्रियों के गंदे कामों से नाराज गुलाम कश्मीरियों ने एक मंत्री अली अमीन गंदापुर के काफिले को रोककर सड़े हुए अंडे फेंके। इससे हड़बड़ाए अली अमीन अपनी गाड़ी से उतरे और हवाई फायरिंग करने लगे।  

पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर में चल रह चुनाव प्रचार के बीच एक मजेदार वाकया सामने आया है। पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी दो मंत्री मुराद सईद और बड़बोले नेता अली अमीन खान इन दिनों पीओके में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार को हट्टियन बाला इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान कुछ लोगों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया और उसे घेर लिया। मंत्री अली अमीन इतने ज्‍यादा घबरा गए कि उन्‍होंने जान बचाने के लिए पिस्‍टल से हवा में फायरिंग करना शुरू कर दिया।

देखें, गुलामों से बदतर हालात वाले इलाके को पाकिस्तान कहता है आजाद कश्मीर

कश्‍मीर और गिलगित-बाल्टिस्‍तान मामलों के मंत्री अली अमीन गंदापुर के इस ड्रामे के बाद पुलिस ने रास्ता खुलवाया। ध्यान रहे, पाकिस्‍तानी पीएम इमरान खान ने पिछले दिनों ही अली अमीन गंदापुर को गुलाम कश्मीर-पीओके में होने वाले चुनाव के दौरान अपनी पार्टी पीटीआई की ओर से चुनाव प्रचार समिति का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया है।

जय सिंधुस्थान मूवमेंट, इमरान खान के गले की हड्डी 

इस चुनाव प्रचार समिति को यह जिम्‍मेदारी दी गई है कि वह पीओके में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कार्य की निगरानी करें और उसे आगे बढ़ाएं। वहीं आश्‍चर्य वाली बात यह है कि पीटीआई के पीओके चैप्‍टर के अध्‍यक्ष सरदार अब्‍दुल कय्यूम नियाजी को इस चुनाव समिति का हिस्‍सा नहीं बनाया गया है।