Hindi News

indianarrative

चीन में इमरान खान हुए शर्म से पानी-पानी, दबे रह गए अरमान

COURTESY GOOGLE

पाकिस्तन के प्रधानमंत्री इमरान खान बड़े अरमानों और उम्मीदों के साथ बीज‍िंग पहुंचे। लेकिन जिस मकसद से इमरान खन इतनी दूर आए थे, उसी में बदलाव देख वो चौंक गए। दरअसल, इमरान खान को चीन के नैशनल डिवलेपमेंट एंड रिफॉर्म कमीशन के चेयरमैन और चीन के पीपुल्‍स पोलिटिकल कन्सल्‍टेटिव कमिटी के उपाध्‍यक्ष के साथ एक मीटिंग करने थी। इमरान खान मीटिंग में सभी से प्रत्यक्ष तौर पर बात करना चाहते थे, लेकिन यहां आकर उनको पता चला कि ये वर्चुअल मीटिंग है।  

यह भी पढ़ें- ड्रैगन की बदमाशी के खिलाफ एक साथ आए भारत और अमेरिका, बाइडन ने चीन को चेताया

इमरान खान को यह नागवार गुजरा लेकिन चीनी अधिकारियों के सामने उनकी एक न चली और ऑनलाइन मीटिंग में शामिल होने की बात मान ली। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने एक ट्वीट से पुष्टि की है कि इमरान खान और चीनी प्रत‍िनिधिमंडल के बीच वर्चुअल मीटिंग हुई है। आपको बता दें कि इमरान खान के साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, वित्‍त मंत्री शौकत तारीन, योजना मंत्री असद उमर, सूचना मंत्री फवाद चौधरी, राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोइद युसूफ समेत कई वरिष्‍ठ मंत्री और अधिकारी चीन पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें- इमरान खान के दावों की BLA ने खोली पोल, हमले में एक नहीं बल्कि मारे गए 170पाकिस्तानी सैनिक

इमरान खान के इस दौरे का मुख्‍य मकसद चीन से 3अरब डॉलर का लोन हासिल करना है। उनका यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब पाकिस्‍तान तमाम आर्थिक समस्‍याओं से जूझ रहा है। इमरान खान के राज में पाकिस्‍तान को लोन पर लोन लेना पड़ रहा है। वहीं बलूचिस्‍तान जहां चीन ने बड़े पैमाने पर निवेश कर रखा है, वहां पर विद्रोही पाकिस्‍तानी सेना पर खूनी हमले कर रहे हैं। इमरान खान का यह दौरा 4दिनों का है। इमरान खान ने विंटर ओलंपिक के उद्घाटन कार्यक्रम में भी हिस्‍सा लिया। पाकिस्तान ने चीन के साथ 60अरब अमेरिकी डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के दूसरे चरण की शुरुआत के लिए एक नए समझौते पर हस्ताक्षर किए।