Hindi News

indianarrative

Air Strike से पंजशीर में कांपा तालिबान, रात के अंधेरे में काल बन कर आई तीन फाइटर जेट और…

Taliban पर किसने की Air Strikke

पंजशीर में भीषण लड़ाई जारी है। तालिबान की लाख कोशिशों के बाद भी पंजशीर घाटी आजाद है। तालिबान के लड़ाके कई बार इस इलाके पर कब्जे के लिए हमला कर चुके हैं, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इस बीच खबर है कि पंजशीर के पहाड़ी इलाकों में तालिबान के ठिकानों पर हवाई हमला हुआ है। ये रात के अंधेरे में किया गया। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि तालिबान के ठिकानों पर भारी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में अब ये सवाल उठ रहा है कि ये हवाई हमले किसकी ओर से किए गए हैं?

इस हमले के बारे में फिलहाल पुख्ता जानकारी नहीं है पर कहा जा रहा है कि ये हमला अफगानिस्तान के वायुसेना के पायलट है ने किया है जो तालिबान के कब्जे के बाद ताजिकिस्‍तान और उज्‍बेकिस्‍तान चले गए थे। स्‍थानीय लोगों का दावा है कि पंजशीर घाटी में रात को तीन फाइटर जेट उड़ते दिखाई दिए। वहीं  पत्रकार मुहम्मद अल्सुल्मानी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अज्ञात विमान तालिबान के ठिकानों पर हमला कर भागे निकले। ये किसने किया, रूस या ताजिकिस्तान’? इन हमलों में तालिबान को भारी नुकसान की बात कही गई है।

 

तालिबानी ठिकानों पर हवाई हमले के बाद अब सवाल उठा है कि कौन पंजशीर के लड़ाकों का साथ दे रहा है। इसमें सबसे पहला नाम ताजिकिस्तान का सामने आ रहा है। क्योंकि अहमद मसूद के इन दिनों ताजिकिस्तान में होने का दावा किया गया है। इसके अलावा जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया था, उस वक्त अफगान सेना के कई सैनिक, लड़ाकू विमान यहां से निकलकर ताजिकिस्तान पहुंच गए थे।

इस सब के बीच तालिबान ने दावा किया कि वो पंजशीर को जीत चुका है। वहीं, नॉर्दर्न एलायंस के प्रमुख अहमद मसूद ने तालिबानी दावे को गलत करार दिया है। उन्होंने कहा है कि वह खून की आखिरी बूंद तक लड़ेंगे। बता दें कि तालिबान काफी समय से पंजशीर जीतने की कोशिश में लगा है।  

Kabul से वाशिंगटन तक पाकिस्तान का विरोध, सड़कों पर उतरे अफगानी लोग, देखें रिपोर्ट