उत्तर प्रदेश के एक गायक नवाज शरीफ की कव्वाली पर खूब विवाद हो रहा है। 28 मार्च को रीवा जिले के मनगवां कस्बे में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम के दौरान नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भड़काऊ टिप्पणी की, जिसके चलते उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया। इस कव्वाली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में गायक कव्वाली नवाज शरीफ भारत के लिए धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे है। इतना ही नहीं, उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी खुली चुनौती दी है कि वे उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
"If Gareeb Nawaz wants it, neither will it be known where India was settled, where it was"
This is the Qawwal Nawaz Sharif of #UttarPradesh, he has given this statement in #Rewa of #MadhyaPradesh. 👏👏 pic.twitter.com/UR93LlXYrE
— Raghvendra (@Raghvendra00007) March 30, 2022
वीडियो में आप देख सकते है कि नवाज शरीफ मंच से लगातार उटपटांग बातें कर रहे है और लोग उसकी बातों पर तालियां बजा रहे हैं। इनमें बीजेपी के कई पदाधिकारी भी शामिल हैं। नवाज शरीफ ने कहा कि मोदी जी कहते हैं हम हैं योगी जी कहते हैं कि हम हैं। अमित शाह कहते हैं कि हम हैं। यही दावा योगी आदित्यनाथ भी करते हैं, लेकिन ये लोग कौन हैं। ये कुछ भी नहीं कर सकते। उसने आगे कहा कि नवाज शरीफ चाह लें तो हिंदुस्तान कहां था, कहां है और कहां पर बसा था, इसका पता भी नहीं चलेगा। वह जिधर नजर फेर दें, वहां वीरानगी छा जाती है।
नवाज शरीफ का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। मध्य प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने बताया कि शरीफ एवं इस कार्यक्रम के आयोजक उर्स ईदगाह कमेटी मनगवां के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत बुधवार को मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि शरीफ को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक टीम को उत्तर प्रदेश भेजा गया है। कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं और बीजेपी नेताओं ने शरीफ की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई है।