ब्रिटेन की कार निर्माता कंपनी रोल्स-रॉयस ने अपना पहला ऑल-इलेक्ट्रिक विमान को लॉन्च कर दिया हैं। इलेक्ट्रिक विमान 15 मिनट की टेस्ट फ्लाइट में सफल रही। स्पिरिट ऑफ इनोवेशन नाम के इस इलेक्ट्रिक विमान ने बॉस्कोम डाउन टेस्टिंग साइट से उड़ान भरी, जो सफल रही। खासियत की बात करें तो 400 किलोवाट की ये बैटरी 'किसी विमान के लिए अब तक का सबसे शक्तिशाली बैटरी पैक' है।
इलेक्ट्रिक विमान के सफल उड़ान की जानकारी कंपनी ने ट्विटर पेज पर दी। ट्विटर पर कंपनी ने बताया कि 'यह टेस्ट सांसों को रोक देने वाला था। हमारा ऑल-इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट, #SpiritofInnovation पहली बार आसमान को छूने के लिए रवाना हुआ। इसका संचालन शक्तिशाली 400kw इलेक्ट्रिक पावरट्रेन द्वारा किया जा रहा है। यह नई जेनेरेशन की एयर टैक्सी कॉन्सेप्ट को स्पष्ट करने के लिए विकसित किया गया है।'
सीईओ Warren East ने विमान की पहली उड़ान को बड़ी उपलब्धि बताया है। इस साल के अंत में स्पिरिट ऑफ इनोवेशन विमान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास करेगा। ये इलेक्ट्रिक फ्लाइट की स्पीड के लिए समय के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास करेगा। वर्तमान रिकॉर्ड 210 मील/घंटा है और रोल्स-रॉयस विमान 300 मील/घंटे की रफ्तार को हासिल करने की उम्मीद कर रहा है। स्पिरिट ऑफ इनोवेशन एयरक्राफ्ट को एक्सेलरेटिंग द इलेक्ट्रिफिकेशन ऑफ फ्लाइट प्रोग्राम के हिस्से के रूप में विकसित किया गया था। एसीसीईएल को आंशिक रूप से यूके सरकार द्वारा फंड मुहैया कराया जाता है।