रूस और यूक्रेन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। रूस लगभग अपने एक लाख सैनिकों के साथ यूक्रेना सीमा पर खड़ी है और कभी भी हमला बोल सकती है। जिसे लेकर अमेरिका का कहना है कि अगर रूस ने ऐसा किया तो उसे बुरा अंजाम भुगतना होगा। युक्रेन की ओर से अमेरिका लगातार रूस पर दबाव बना रही है। यहां तक कि अब तो अमेरिकी सेना की यूक्रेन में तैनाती भी होनी शुरू हो गई हैं। वहीं, रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को चीन ने बीजिंग ओलंपिक में शामिल होने का न्योता दिया था। जिसके लिए पुतिन यहां आए तो लेकिन ऐसे ही बीजिंग ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में यूक्रेन की एंट्री हुई तो वो सो गए। सोशल मीडिया पर आई एक तस्वीर के बाद लोग कई तरह का सवाल करने लगे हैं।
बीजिंग ओलंपिक की ओपनिंग सेरोमनी की जो तस्वीर सामने आई है उसमें रूस के राष्ट्रपति काफी रिलैक्स मूड में नजर आ रहे हैं। उनकी इस तस्वीर को देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि जब इस समारोह में यूक्रेन की एंट्री हुई तब उस वक्त ब्लादिमीर पुतिन अपनी सीट पर झपकी ले रहे थे। इस तस्वीर में उनकी आंखें बंद नजर आ रही हैं। हालांकि, उस वक्त ब्लादिमीर पुतिन सो रहे थे इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। अपनी कुर्सी पर बैठे रूसी राष्ट्रपति की यह तस्वीर उस वक्त कैमरे में कैद जरूर हुई है। जिसके बाद लोग अपनी-अपनी तरफ से कयास लगा रहे हैं। बता दें कि चीन की राजधानी बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो चुकी है।
बता दें कि, यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले की आशंका के बीच चीन ने रूस का समर्थन किया है और ऐशे समय में पुतिन का यह दौरा काफी अहम हो गया है। पुतिन के यहां पहुंचने की पुष्टि रूस की सरकार समचार एजेंसी आरआईए ने की। चीन की समाजार एजेंसी शिन्हुआ द्वारा प्रकाशित पुतिन के लेख में कहा गया है कि, रूस और चीन वैश्विक मामलों में और अंतरराष्ट्रीय मामलों को अधिक न्यायसंगत और समावेशी बनाने में महत्वपूर्ण स्थिर भूमिका निभायेंगे।
Also Read: Indian Army की ताकत से बौखला उठी Pakistani सेना, जनरल नरवणे के बयान से ना-पाक फौज को लगी मिर्ची
वहीं, अमेरिका और ब्रिटेन ने चीन के खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड के कारण इन खेलों का राजनयिक बहिष्कार किया है। इसके साथ ही चीन ने गलवान घाटी में पिछले साल भारतीय सेना के साथ संघर्ष के दौरान घायल हुए अपने एक सैनिक के हाथों में मसाल थमाया था जिसे लेकर विश्वभर में चीन की आलोचना हुई। अमेरिका ने इसे लेकर जमकर ड्रैगन को लताड़ लगाई थी।