लग्जरी फैशन ब्रांड 'बैलेनसिआगा' (Balenciaga) अपने प्रोडक्ट्स को लेकर हमेशा से चर्चाओं में रहता हैं। इन दिनों बैलेनसिआगा एक बैग की कीमत को लेकर सुर्खियों में हैं। बैलेनसिआगा ने इस बैग की कीमत अपनी वेबसाइट पर करीब डेढ़ लाख रुपये बताई हैं। ऐसे में लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर इस बैग में ऐसा हैं क्या, जिसकी वजह से इसकी कीमत लाखों में हैं। बैलेनसिआगा पर मौजूद ये बैग Pishvi ब्रांड का हैं। लुक में ये आम देसी बैग जैसा हैं। जिसका इस्तेमाल लोग घर का समान खरीदने के लिए करते हैं।
Balenciaga could kill 😂😂😂😂
Black folks know what this pattern is lmaooo pic.twitter.com/vnEYVPxtTS— N I C K 🌍🥂👌🏾 (@nick_intl) August 30, 2021
यह भी पढ़ें- चीन में ब्रेस्ट मिल्क का काला कारोबार, लोग ऑनलाइन मंगा रहे पैकेट
फोटो में आप जिस बैग को देख रहे हो, इस तरह के बैग को हमारे देश में सब्जी, फल या किराने की दुकान से समान लाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस बैग को सौ से दो सौ रुपये में आसानी से खरीदा जा सकता है। लेकिन फिर क्यों से वेबसाइट इस बैग की कीमत लाखों में रख रही हैं। वेबसाइट पर इसकी कीमत 2,090 अमेरिकी डॉलर, भारतीय करेंसी के मुताबिक तकरीबन 1,53,608 रुपये हैं। लोग इस वेबसाइट का स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और बैलेनसिआगा से इसकी खासियत पूछ रहे हैं।
आपको बता दें कि बैलेनसिआगा की शुरुआत सन् 1919 में स्पेन के सैन सेबेस्टियन में स्पैनिश डिजाइनर Cristobal Balenciaga ने की थी। मौजूदा समय में ये कंपनी पेरिस में स्थित है। बैलेनसिआगा दुनियाभर में अपने यूनिक क्लेक्शन के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में कंपनी Pishviनाम के इस प्रोडक्ट पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। लेकिन अभी तक कंपनी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई हैं।